Last Updated on April 28, 2025 7:48, AM by
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था। एक्सिस बैंक में बिकवाली और भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच निवेशकों ने मुनाफावसूली की थी। इससे बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए 588.90 अंक यानी 0.74 फीसदी टूटकर 79,212.53 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,195.62 अंक लुढ़ककर 78,605.81 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 207.35 अंक यानी 0.86 फीसदी गिरकर 24,039.35 अंक पर बंद हुआ था।मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव की चिंताओं ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया। आईटी सूचकांक को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए थे। मुनाफावसूली के कारण मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में दो फीसदी से अधिक की गिरावट आई थी।
सेंसेक्स के शेयरों में अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, इटरनल (जोमैटो), बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, मारुति, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और एनटीपीसी में सबसे अधिक गिरावट आई थी। दूसरी तरफ, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें SBI Life, Dr Lal Pathlabs, Atul, Mphasis, Navin Fluorine, Jubilant Ingrevia और Nuvama Wealth Management हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Motilal Oswal, Angel One, Reliance Power, DB Realty, GRSE, SBI Card और ACC के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
