Uncategorized

5 साल में 2100% की रैली! इस आईटी कंपनी ने दिए शानदार नतीजे; हर शेयर पर दिया Final Dividend | Zee Business

5 साल में 2100% की रैली! इस आईटी कंपनी ने दिए शानदार नतीजे; हर शेयर पर दिया Final Dividend | Zee Business

Last Updated on April 28, 2025 15:45, PM by

 

KPIT Tech Share price: आईटी सॉफ्टवेयर कंपनी KPIT Technologies ने सोमवार को वित्त वर्ष 2025 के चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं कंपनी ने इस तिमाही और पूरे साल के लिए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट Q4FY25 में बढ़कर ₹245 करोड़ हो गया है, जो पिछली तिमाही के ₹187 करोड़ से 31% अधिक है. इसी अवधि में कंपनी की आय भी ₹1478 करोड़ से बढ़कर ₹1528 करोड़ हो गई. EBITDA भी बढ़कर ₹265 करोड़ रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹254 करोड़ था. तिमाही मार्जिन हल्की बढ़त के साथ 17.2% से 17.3% पर पहुंचा.

मुनाफा बढ़ा, मजबूत कैश फ्लो

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹6 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है. पूरे साल के लिए कुल डिविडेंड ₹8.50 प्रति शेयर तय किया गया है. FY25 के लिए कंपनी के पास ₹1585 करोड़ की नेट कैश स्थिति दर्ज हुई है, जो इसकी मजबूत बैलेंस शीट को दर्शाता है.

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल दर साल 41.2% की दर से बढ़ा है. EBITDA भी पिछले वर्ष की तुलना में 24% की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड स्तर पर रहा. कंपनी ने FY25 में 21% का EBITDA मार्जिन हासिल किया, जो प्रबंधन द्वारा वर्ष के दौरान बढ़ाए गए मार्गदर्शन के अनुरूप है. FY25 में PAT मार्जिन 14.4% रहा.

किस सेगमेंट से आई ग्रोथ?

KPIT Technologies ने फाइलिंग में बताया कि FY25 में 18.7% का कॉन्स्टेंट करेंसी (CC) रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज किया. ग्रोथ में महत्वपूर्ण योगदान सॉफ्टवेयर-ड्रिवन व्हीकल्स (SDV), एशिया क्षेत्र और पैसेंजर कार सेगमेंट से आया. तिमाही आधार पर कंपनी ने Q4FY25 में 3% CC रेवेन्यू ग्रोथ और 0.7% डॉलर ग्रोथ हासिल की. सालाना आधार पर Q4FY25 में CC ग्रोथ 15% और डॉलर ग्रोथ 11.5% रही.

तिमाही के दौरान रुपए की यूरो, पाउंड और येन के मुकाबले कमजोरी से भी कंपनी के INR रेवेन्यू को मदद मिली. करीब 68% रेवेन्यू इन करेंसियों से आता है. कंपनी की कैश कलेक्शन स्थिति भी मजबूत बनी रही और DSO (Days Sales Outstanding) Q4 के अंत में 44 दिनों पर रहा.

KPIT Technologies ने इस तिमाही में $280 मिलियन के नए एंगेजमेंट्स क्लोज किए हैं और आगे की पाइपलाइन भी मजबूत बनी हुई है. कंपनी का कहना है कि ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर में तेजी से बढ़ती मांग के चलते भविष्य की ग्रोथ संभावनाएं अच्छी दिख रही हैं.

KPIT Tech Share Price

अगर शेयर के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें आज फ्लैट ट्रेडिंग ही हो रही थी, हालांकि शेयर दिन के कारोबार में 4% उछलकर 1277 रुपये के हाई पर गया था. शेयर में पिछले 1 महीने 5% की गिरावट रही है. 6 महीने में 11% और पिछले 1 साल में 18% का निगेटिव रिटर्न रहा है. लेकिन पिछले 5 सालों में इसने 2108% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top