नई दिल्ली: सोने की कीमत में हाल के दिनों में काफी तेजी आई है। ग्लोबल इकॉनमी में अनिश्चिचतता बढ़ी है और साथ ही कई देशों के केंद्रीय बैंकों जमकर सोना खरीद रहे हैं। इस कारण सोने की कीमत में तेजी आई है। दूसरी ओर इस साल शेयर मार्केट का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। सोने ने शेयर मार्केट को कहीं पीछे छोड़ दिया है। लेकिन अगर हम पिछले 25 साल के आंकड़ों को देखें तो कई शेयरों ने सोने से कहीं ज्यादा रिटर्न दिया है। इनमें एचडीएफसी बैंक का शेयर भी शामिल है जो हाल में ऑल टाइम हाई पर पहुंचा है।एचडीएफसी बैंक ने पिछले 25 साल में 23.85 सीएजीआर से रिटर्न दिया है। साल 2000 में इसकी कीमत 20.8 रुपये थी और आज यह 0.75% की तेजी के साथ 1924.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। अगर किसी निवेशक ने 25 साल पर एचडीएफसी बैंक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके निवेश की वैल्यू 91 लाख रुपये से अधिक होती। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप करीब 15 लाख करोड़ रुपये है और वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है।
सोना, पीपीएफ और एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक ने पिछले 25 साल में सोने से करीब चार गुना रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने साल 2000 में सोने पर एक लाख रुपये का निवेश किया होगा तो आज उसकी वैल्यू करीब 21 लाख रुपये होगी। इसी तरह अगर किसी 25 साल पहले पीपीएफ में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो आज उसकी वैल्यू 6.8 लाख रुपये होगी। इस तरह एचडीएफसी बैंक ने सोने और पीपीएफ की तुलना में कई गुना रिटर्न दिया है।
