Last Updated on April 28, 2025 11:48, AM by Pawan
नई दिल्ली: घरेलू शेयर मार्केट आज तेजी के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स में 400 अंक से अधिक की तेजी आई है जबकि निफ्टी50 इंडेक्स 24,100 अंक के ऊपर खुला। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी तेजी आई जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2 फीसदी उछला। सेंसेक्स 430 अंक यानी 0.54 फीसदी तेजी के साथ 79,643.33 अंक पर खुला। 9.30 बजे यह 474.32 अंक यानी 0.60% तेजी के साथ 79,686.85 अंक पर ट्रेड कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120.10 अंक यानी 0.50% तेजी के साथ 24,159.45 अंक पर था।
देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर शुरुआती कारोबार में ही 3.3% की तेजी के साथ BSE पर 1,343 रुपये पर पहुंच गया। यह उछाल कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजों के बाद आया। कंपनी ने मार्च 2025 में समाप्त तिमाही के लिए 19,407 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। यह मुनाफा पिछले साल से 2% ज्यादा है। बाजार के जानकारों ने 18,471 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। कंपनी ने अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया।
कहां तक जाएगी कीमत
मोतीलाल ओसवाल ने रिलायंस पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है। उसने टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,515 रुपये कर दिया है। सीएलएसए ने भी रिलायंस पर ‘Outperform’ रेटिंग बरकरार रखी है। उन्होंने लक्ष्य मूल्य 1,650 रुपये रखा है। इस बीच नोमुरा ने भी रिलायंस पर ‘Buy’ कॉल दिया है। उन्होंने लक्ष्य मूल्य को बढ़ाकर 1,650 रुपये कर दिया है। जेपी मॉर्गन ने रिलायंस पर ‘Overweight’ रेटिंग बरकरार रखी है। उन्होंने लक्ष्य मूल्य 1,530 रुपये रखा है। मैक्वेरी ने ‘Outperform’ रेटिंग दी है। उन्होंने लक्ष्य मूल्य 1,500 रुपये रखा है। नुवामा ने रिलायंस को ‘Buy’ रेटिंग दी है। उन्होंने लक्ष्य मूल्य 1,708 रुपये रखा है।
