Last Updated on April 28, 2025 10:46, AM by
PVR Inox Updates: सिनेमा एग्जिबिटर पीवीआर आईनॉक्स (PVR Inox) भारत में महानगरों से आगे अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए फ्रेंचाइजी स्वामित्व वाले मॉडल पर बड़ा दांव लगा रहा है. पीवीआर आईनॉक्स के सीईओ प्रमोद अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी अपनी किफायती लक्जरी पेशकश को बढ़ाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में सिनेमा प्रदर्शनी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करके कंपनी स्थानीय फिल्म निर्माताओं और कलाकारों को बढ़ावा देने का प्रयास जारी रखेगी.
FOCO मॉडल के जरिए करेगी काम
पीवीआर आईनॉक्स फ्रैंचाइजी स्वामित्व वाली कंपनी संचालित (FOCO) मॉडल के जरिये निवेशकों द्वारा विकसित संपत्तियों के डिजाइन, विकास, निष्पादन और संचालन के लिए अपनी विशेषज्ञता देगी. पीवीआर आईनॉक्स (PVR Inox) ने पिछले हफ्ते रायपुर में 5-स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स खोला. कंपनी देश भर में तेजी से विस्तार करने के लिए एफओसीओ मॉडल पर दांव लगा रही है. इसके लिए खासतौर पर टियर-2 और टियर-3 शहरों पर ध्यान दिया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन शहरों में करने जा रही विस्तार
अरोड़ा ने कहा, FOCO की शुरुआत ग्वालियर से हुई थी, जो पिछले साल खुला था. रायपुर में इस वित्त वर्ष में खुल रहा है. अब हम इस पर बहुत जोर देने जा रहे हैं. पीवीआर आईनॉक्स इसी तरह के मॉडल पर शिलांग, गंगटोक और सिलीगुड़ी में विस्तार करने जा रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी को सही एसओपी को पूरी तरह से समझने और स्थापित करने की आवश्यकता है और पिछले साढ़े तीन वर्षों से इस मॉडल को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है, जिससे क्रियान्वयन का समय 50 फीसदी तक कम करने में मदद मिली है.
तीसरी तिमाही में पीवीआर आईनॉक्स (PVR Inox) ने कहा था कि उसने 22 सिनेमाघरों में 100 स्क्रीन पर हस्ताक्षर किए थे, जिनमें से 31 स्क्रीन, एफओसीओ में 8 सिनेमा और 69 स्क्रीन, एसेट लाइट मोड में 14 सिनेमा थे.
PVR Inox share Price
पीवीआई आईनॉक्स का शेयर शुक्रवार (25 अप्रैल) को 3.38 फीसदी की गिरावट के साथ 978.10 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,748.25 रुपये और लो 825.65 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 9,604.94 करोड़ रुपये है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो 2 हफ्ते में शेयर 7 फीसदी तक बढ़ गया है. जबकि इस साल में शेयर में 26 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले एक साल में शेयर 30.62 फीसदी, 2 साल में 33.79 फीसदी और 3 साल में 43.52 फीसदी तक करेक्ट हो चुका है.
