Last Updated on April 27, 2025 20:33, PM by Pawan
Stock Market Outlook: भारतीय शेयर बाजार ने अप्रैल 25 को समाप्त सप्ताह में बिकवाली दबाव के बावजूद मामूली 0.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह लगातार दूसरे सप्ताह ऊपर की ओर बढ़ा है। बाजार में सकारात्मक संकेतों की झलक देखने को मिली, जैसे कि भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते से उम्मीदें, अमेरिका-चीन टैरिफ युद्ध में कुछ नरमी की खबरें, FII की दोबारा वापसी, और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी। हालांकि, भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव ने बाजार की तेजी को सीमित किया और भविष्य में अस्थिरता का संकेत दिया।
सोमवार (28 अप्रैल) को शेयर बाजार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चौथी तिमाही के नतीजों और चीन के Q1-2025 औद्योगिक लाभ की ग्रोथ पर प्रतिक्रिया देगा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में सिद्धार्थ रिसर्च और वेल्थ मैनेजमेंट के हेड खेमका ने कहा, ‘अमेरिका-चीन टैरिफ युद्ध में कुछ नरमी आ सकती है। वहीं, भारत के अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने की संभावना है। ये सकारात्मक पहलू हैं। लेकिन, भारत और पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक घटनाक्रमों से अगले कुछ दिनों में भारतीय बाजार में अस्थिरता आ सकती है।”
28 अप्रैल से शुरू हफ्ता कारोबार के लिहाज से छोटा होगा, क्योंकि बाजार 1 मई (गुरुवार) को महाराष्ट्र दिवस पर बंद रहेगा। आइए जानते हैं उन 10 अहम फैक्टर के बारे में जो अगले हफ्ते शेयर बाजार की दशा और दिश को प्रभावित करेंगे।
कॉर्पोरेट अर्निंग
मार्च 2025 तिमाही की अर्निंग सीजन की रफ्तार 28 अप्रैल से तेज होगी। इसमें लगभग 190 कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी। निफ्टी 50 के प्रमुख नामों में अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, अदाणी पावर, वेदांता, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, अदाणी ग्रीन एनर्जी, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, IDBI बैंक, ओबेरॉय रियल्टी, टीवीएस मोटर, बंधन बैंक, क्रिसिल और अन्य प्रमुख कंपनियां भी अपनी अर्निंग रिपोर्ट पेश करेंगी।
अमेरिकी GDP, रोजगार डेटा
वैश्विक स्तर पर अमेरिका-चीन व्यापार संबंधों के अलावा कई प्रमुख आर्थिक डेटा पर फोकस रहेगा। इनमें अमेरिका का Q1CY25 GDP अनुमान, उपभोक्ता खर्च, PCE मूल्य, बेरोजगारी दर, नॉन-फार्म पेरोल्स, फैक्ट्री ऑर्डर्स और वाहन बिक्री शामिल हैं। आर्थिक जानकारों के मुताबिक, अमेरिकी जीडीपी ग्रोथ में गिरावट दिख सकती है, खासकर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के टैरिफ वॉर के कारण। वहीं, अप्रैल के लिए बेरोजगारी दर 4.2 प्रतिशत पर स्थिर रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
वैश्विक आर्थिक डेटा
इसके अलावा कई प्रमुख देशों के आर्थिक आंकड़ों पर भी नजर रहेगी। इनमें खासकर यूरोप से Q1-2025 के GDP फ्लैश डेटा और बैंक ऑफ जापान की ब्याज दर में बदलाव के फैसले पर बाजार की नजर रहेगी। (पूरी डिटेल के लिए चार्ट देखें)
घरेलू आर्थिक आंकड़े
अगले सप्ताह घरेलू बाजारों में निवेशकों का फोकस प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर रहेगा। मार्च महीने के औद्योगिक उत्पादन (IIP) और विनिर्माण उत्पादन के आंकड़े 28 अप्रैल को जारी किए जाएंगे, जबकि मार्च के राजकोषीय घाटे के आंकड़े 30 अप्रैल को सामने आएंगे। इसके अलावा, HSBC का अप्रैल महीने का विनिर्माण पीएमआई फाइनल डेटा और 25 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े 2 मई को प्रकाशित होंगे। प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार, अप्रैल में विनिर्माण पीएमआई बढ़कर 58.4 तक पहुंच सकता है, जबकि मार्च का वास्तविक आंकड़ा 58.1 रहा था।
ऑटो सेल्स डेटा
ऑटोमोबाइल सेक्टर में Tata Motors, Bajaj Auto, Hero MotoCorp, TVS Motor Company, Mahindra & Mahindra (M&M), Escorts, Maruti Suzuki और Eicher Motors जैसी प्रमुख कंपनियां अप्रैल महीने की बिक्री रिपोर्ट 1 मई से जारी करना शुरू करेंगी। निवेशकों की निगाह इन आंकड़ों पर भी बनी रहेगी, जो सेक्टर में डिमांड का संकेत देंगे।
FII की गतिविधियों पर पैनी नजर
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) के रुझान भी बाजार के लिए अहम होंगे। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, FIIs ने पिछले सप्ताह ₹17,796 करोड़ की शुद्ध खरीदारी की, जिससे अप्रैल महीने की अब तक की कुल शुद्ध बिक्री ₹2,175 करोड़ रह गई है, जो पहले लगभग ₹35,000 करोड़ थी। बीते दो सप्ताह में लगातार खरीदारी के चलते निवेश धारणा में सुधार देखा गया है।
घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी बाजार को सपोर्ट दिया है। पिछले सप्ताह DIIs ने ₹1,132 करोड़ मूल्य के शेयर खरीदे। अप्रैल महीने में अब तक उनकी कुल खरीदारी ₹22,250 करोड़ तक पहुंच गई है। यह बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड का संकेत देती है, भले ही बीच-बीच में मुनाफावसूली देखने को मिली हो।
IPO मार्केट भी गुलजार
बाजार में सेंटीमेंट सुधरने के साथ प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर हलचल देखने को मिल रही है। मेनबोर्ड सेगमेंट में पिछले दो महीनों से अधिक समय के बाद पहला IPO लॉन्च होने जा रहा है। इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Ather Energy का आईपीओ 28-30 अप्रैल के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। शेयर का प्राइस बैंड ₹304-₹321 प्रति शेयर तय किया गया है।
वहीं, SME सेगमेंट मेनबोर्ड की तुलना में अधिक सक्रिय रहेगा। अगले सप्ताह Wagons Learning, Arunaya Organics, Kenrik Industries और Iware Supplychain Services के चार IPO बाजार में उतरेंगे। साथ ही Tankup Engineers का डेब्यू 30 अप्रैल को NSE Emerge पर होगा।
टेक्निकल नजरिया
टेक्निकल एनालिसिस के अनुसार, Nifty 50 अगले सप्ताह कंसोलिडेशन फेज में रह सकता है, खासकर साप्ताहिक चार्ट्स पर ‘शूटिंग स्टार’ जैसी पैटर्न के बनने के बाद। यह मंदी का रिवर्सल पैटर्न है। अगले सप्ताह इस पैटर्न की पुष्टि पर करीबी नजर रहेगी। हालांकि ओवरऑल ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है।
एक्सपर्ट के मुताबिक, अगले हफ्ते के लिए सपोर्ट लेवल 23,850 और 23,750 रहेगा। वहीं, Resistance Level 24,365 रहेगा, जो हालिया रैली का उच्चतम स्तर है।
साप्ताहिक ऑप्शंस डेटा के मुताबिक, निकट भविष्य में Nifty 50 के 23,500-24,500 दायरे में ट्रेड करने की संभावना है, जबकि तात्कालिक दायरा 23,800-24,300 के बीच रहेगा।
सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट 25,000 स्ट्राइक पर देखा गया है। इसके बाद 24,500 और 24,300 स्ट्राइक पर। कॉल राइटिंग सबसे अधिक 24,500 स्ट्राइक पर हुई है, उसके बाद 25,000 और 24,400 स्ट्राइक पर। पुट ऑप्शंस में, 23,500 स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट है, इसके बाद 24,000 और 23,800 स्ट्राइक पर। पुट राइटिंग सबसे अधिक 23,500 स्ट्राइक पर हुई है, उसके बाद 23,800 और 23,200 स्ट्राइक पर।
हालिया पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के चलते बढ़ती अस्थिरता बढ़ी है। इंडिया VIX (वोलैटिलिटी इंडेक्स) पिछले सप्ताह 10.93 प्रतिशत बढ़कर 17.16 के स्तर पर पहुंच गया, जो सभी प्रमुख मूविंग एवरेज के ऊपर आ गया है। इससे पहले यह पिछले सप्ताह 23.08 प्रतिशत गिरा था।
कॉर्पोरेट एक्शन
अगले सप्ताह कुछ महत्वपूर्ण कॉर्पोरेट एक्शन भी देखने को मिलेंगे, जिन पर बाजार की नजर बनी रहेगी। डिटेल में जानकारी के लिए चार्ट देखें।
