Last Updated on April 27, 2025 9:51, AM by
Laurus Labs Stock Price: लॉरस लैब्स के शेयरों में आगे 20 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है। यह उम्मीद मोतीलाल ओसवाल और चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग के टारगेट प्राइस से पैदा हुई। दोनों ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 750 रुपये प्रति शेयर का टारगेट सेट किया है। यह बीएसई पर शेयर के वर्तमान भाव से लगभग 20 प्रतिशत ज्यादा है। मोतीलाल ओसवाल ने कई फैक्टर्स के बेसिस पर लॉरस लैब्स के शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग को दोहराया है। वहीं चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग ने रेटिंग को अपग्रेड करके ‘बाय’ कर दिया है।
मोतीलाल ओसवाल ने अपने रिसर्च नोट में कहा कि लॉरस लैब्स ने लगातार दूसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। इसका क्रेडिट फॉर्मूलेशन (FDF)/API सेगमेंट में हेल्दी ट्रैक्शन को जाता है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में CDMO व्यवसाय में उम्मीद से कम प्रदर्शन के बावजूद, तिमाही बिक्री रन रेट में तेजी जारी रही। 3 साल की खराब आय के बाद कंपनी ने शुद्ध मुनाफे में 92% सालाना की बढ़ोतरी के साथ वित्त वर्ष 2024-25 की मजबूत क्लोजिंग देखी। ब्रोकरेज ने FY25-27 में सेल्स के 18%, EBITDA के 25% और शुद्ध मुनाफे के 57% CAGR से बढ़ने की उम्मीद जताई है।
चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग ने अपने नोट में कहा कि CDMO सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उसने अपने अनुमानों को FY26E के लिए 4% तक और FY27E के लिए 2.7% तक थोड़ा रिवाइज किया है। ब्रोकरेज CDMO व्यवसाय के अवसर पर बाजार की तुलना में अधिक आशावादी है। कंपनी के मैनेजमेंट ने CDMO सेगमेंट के बढ़ने के साथ मार्जिन में और सुधार का भी संकेत दिया है। ऐसे ही अन्य फैक्टर्स के चलते ब्रोकरेज ने लॉरस लैब्स के शेयर के लिए रेटिंग बढ़ा दी है।
शेयर 6 महीनों में 34 प्रतिशत मजबूत
Laurus Labs के शेयर की कीमत BSE पर वर्तमान में 625.40 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 33700 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 6 महीनों में 34 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 2 साल में इसने 111 प्रतिशत की तेजी देखी है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 27.62 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
लॉरस लैब्स के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 0.80 रुपये यानि 80 पैसे प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की सिफारिश की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 9 मई 2025 रखी गई है। डिविडेंड का पेमेंट 20 मई को या उसके बाद किया जाएगा।