Last Updated on April 27, 2025 8:04, AM by
Bhansali Engineering Q4 Results, Dividend: BSE स्मॉलकैप में शामिल कंपनी भंसाली इंजीनियरिंग का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 2.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, रेवेन्यू के मोर्चे पर कंपनी ने 7.4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. साथ ही कामकाजी मुनाफा भी टूटा है. कंपनी ने 100 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
Bhansali Engineering Dividend: 1 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
भंसाली इंजीनियरिंग की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने 1 रुपए के फेसवैल्यू वाले शेयर पर 1 रुपए के फाइनल डिविडेंड (100 फीसदी) क ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी के सालाना आम बैठक में शेयहोल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी. जनवरी से मार्च की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 39 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ये 40 करोड़ रुपए रहा है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.70 फीसदी बढ़कर 186.02 करोड़ रुपए बढ़ा, जो पिछले वित्त वर्ष 179.37 करोड़ रुपए था.
Bhansali Engineering Q4 Results: 5.7 गिरा कंपनी का कामकाजी मुनाफा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक भंसाली इंजीनियरिंग का रेवेन्यू 345 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि में ये 321 करोड़ रुपए रहा था. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 5.7 फीसदी का बढ़कर 48 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में ये 51 करोड़ रुपए था. भंसाली इंजीनियरिंग का मार्जिन 15.89 फीसदी से घटकर 13.96 फीसदी हो गया है. वित्त वर्ष 2025 के 12 महीने में कुल आय में 1,261.25 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,435.13 करोड़ रुपए हो गया है.
लाल निशान पर बंद हुआ कंपनी का शेयर
भंसाली इंजीनियरिंग का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 4.20% या 4.85 अंकों की गिरावट के साथ 110.70 रुपए रहा है. NSE पर 4.22 % या 4.88 अंक टूटकर 110.80 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 177.00 और 52 वीक लो 88.50 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 15.37% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर 9.38 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 2.76 हजार करोड़ रुपए है.