Ather Energy vs Ola Electric: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर एथर एनर्जी (Ather Energy) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 28 अप्रैल खुल रहा है। एथर IPO के बाद भाविश अग्रवाल के नेतृत्व वाली ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के बाद देश की दूसरी विशुद्ध इलेक्ट्रिक व्हीकल (Pure EV) कंपनी बन जाएगी, जो स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी।
आइए एथर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक (Ather Energy vs Ola Electric) की तुलना करते हैं और जानते हैं कि किस कंपनी में कितना दम है। मार्केट शेयर, रेवेन्यू और सेल्स में कौन सी कंपनी आगे है।
एथर एनर्जी बनाम ओला इलेक्ट्रिक
अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में एथर एनर्जी ने कहा है, ‘हमारे मुख्य प्रतिस्पर्धियों में सिर्फ ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड विशुद्ध EV निर्माता है। वहीं अन्य प्रमुख प्रतिस्पर्धी ICE और EV दोनों तरह की गाड़ियां बनाती और बेचती हैं।’ भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक की शुरुआत 2017 में की थी। वहीं, एथर एनर्जी की नींव तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने 2013 की थी।
बाजार हिस्सेदारी में कौन है आगे?
ओला इलेक्ट्रिक की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी है। 2024 के वित्तीय आंकड़ों के मुताबिक, उसके पास 35.1% मार्केट शेयर है। इसके बाद टीवीएस मोटर कंपनी का नंबर है। वहीं, एथर एनर्जी 2024 के वित्त वर्ष में 11.5% बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर है।
बिक्री के मामले में किसका है दबदबा
ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2024 में अपनी बाजार हिस्सेदारी 21% से बढ़ाकर 35.1% कर ली। यह सालाना आधार पर 115% की वृद्धि है। ओला ने अप्रैल-दिसंबर 2024 के दौरान 2,09,655 से बढ़कर 2,87,467 यूनिट्स की बिक्री की। यह 37% की है। वहीं, एथर एनर्जी की बिक्री 39.3% बढ़ी और उसने 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
किसका डीलर नेटवर्क है तगड़ा
2024 के दिसंबर तक एथर के पास भारत, नेपाल और श्रीलंका में कुल 280 एक्सपीरियंस सेंटर्स और 238 सर्विस सेंटर्स थे। इनमें से 277 एक्सपीरियंस सेंटर्स और 236 सर्विस सेंटर्स थर्ड पार्टी के रिटेल पार्टनर्स के जरिए भारत में संचालित होते हैं। वहीं, ओला इलेक्ट्रिक के नेटवर्क में भारत भर में 4,000 से अधिक टचपॉइंट्स हैं।
रेवेन्यू के मामले में कौन है आगे
वित्त वर्ष 2024 में एथर एनर्जी का 1,753.8 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 649.4 करोड़ रुपये का EBITDA और 1,059.7 करोड़ रुपये का लॉस दर्ज किया। दूसरी ओर, ओला इलेक्ट्रिक का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 5,009.8 करोड़ रुपये रहा। इसमें 1,584.4 करोड़ रुपये का लॉस और 1,034.1 करोड़ रुपये का EBITDA था।
एथर एनर्जी ने अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में कहा, “CRISIL रिपोर्ट के अनुसार, हमारे कुछ प्रमुख प्रतिस्पर्धियों ने रेवेन्यू, प्रॉफिट/लॉस और EBITDA के मामले में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया है।”
प्रोडक्ट्स-फीचर्स किसके दमदार
एथर के मॉडल जैसे एथर 450X और एथर 450 Plus काफी पॉपुलर हैं। इनकी बैटरी रेंज, स्मार्ट फीचर्स और परफॉर्मेंस ओला की तुलना में कुछ मामलों में बेहतर मानी जाती है।
वहीं, ओला इलेक्ट्रिक का S1 और S1 Pro मॉडल बेहद पॉपुलर हैं, और इन्हें अपनी स्टाइलिश डिजाइन और बड़ी बैटरी रेंज के लिए जाना जाता है। ओला ने भी अपने वाहनों में स्मार्ट फीचर्स और आधुनिक टेक्नोलॉजी को जोड़ा है, जैसे ऐप से कनेक्टिविटी और एडवांस ड्राइव मोड्स।
