Uncategorized

भारतीय शेयरों में बढ़ा विदेशी निवेशकों का भरोसा, एक हफ्ते में लगाए ₹17425 करोड़ | Zee Business

भारतीय शेयरों में बढ़ा विदेशी निवेशकों का भरोसा, एक हफ्ते में लगाए ₹17425 करोड़ | Zee Business

Last Updated on April 27, 2025 15:04, PM by

 

FPI: विदेशी निवेशकों ने पिछले हफ्ते देश के इक्विटी बाजारों में 17,425 करोड़ रुपये का निवेश किया. अनुकूल वैश्विक संकेतों और मजबूत घरेलू व्यापक आर्थिक संकेतकों के चलते ऐसा हुआ. इससे पहले 18 अप्रैल को समाप्त हुए हफ्ते में एफपीआई ने 8,500 करोड़ रुपये का निवेश किया था. वैश्विक स्तर पर, प्रमुख बाजारों में स्थिर प्रदर्शन, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी रोकने के अनुमान और स्थिर अमेरिकी डॉलर ने भारतीय बाजारों को मजबूती दी.

इन फैक्टर्स ने बनाया विदेशी निवेश का माहौल

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट के संयुक्त निदेशक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि ग्लोबल ट्रे़ड टेंशन कम होने से निवेशकों की धारणा में और सुधार आया. घरेलू स्तर पर, भारत की अपेक्षाकृत बेहतर बढ़ोतरी संभावनाओं, मुद्रास्फीति में नरमी और सामान्य मानसून (Monsoon) के अनुमानों से निवेशकों का बाजार में भरोसा बढ़ा. उन्होंने कहा कि इन सभी कारकों ने विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षक निवेश माहौल तैयार किया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एक हफ्ते में 17,425 करोड़ रुपये का निवेश

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 21 अप्रैल से 25 अप्रैल के दौरान इक्विटी में 17,425 करोड़ रुपये का निवेश किया. आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में अब तक एफपीआई ने इक्विटी से 5,678 करोड़ रुपये निकाले हैं, जिससे 2025 की शुरुआत से अब तक कुल निकासी 1.22 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top