Last Updated on April 27, 2025 10:43, AM by
अमेरिकी कंपनी कोलगेट-पामोलिव का अनुमान है कि टैरिफ के चलते इस साल उसकी लागत 20 करोड़ डॉलर बढ़ जाएगी। इस कारण से कंपनी ने अपने ग्रोथ और प्रॉफिट आउटलुक को कम कर दिया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा कि अब ऑर्गेनिक बिक्री में 2% से 4% की वृद्धि होने की उम्मीद है। इसका पिछला लॉन्ग टर्म ग्रोथ टारगेट 3% से 5% तक था। एनालिस्ट्स को 3.4% ग्रोथ की उम्मीद थी।
कोलगेट-पामोलिव के सीईओ नोएल वालेस का कहना है, “जैसा हमें दिख रहा है, टैरिफ के प्रभाव सहित वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता और अस्थिरता चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।” कई कंपनियों के प्रमुखों ने इस अर्निंग्स सीजन में चेतावनी दी है कि टैरिफ के कारण रोजमर्रा के सामान की लागत बढ़ जाएगी। इसके चलते कंपनियां बढ़ी हुई इनपुट कॉस्ट का बोझ खरीदारों पर डाल देंगी। हाई कॉस्ट, उपभोक्ता मांग को और कम कर सकती है।
लो-सिंगल डिजिट में रह सकती है अर्निंग्स ग्रोथ
कोलगेट के लिए टैरिफ, कच्चे माल और पैकेजिंग मैटेरियल की लागत को बढ़ाएंगे क्योंकि कमोडिटी की कीमतें बढ़ेंगी। कुछ चीजों को छोड़कर कंपनी के ग्रॉस मार्जिन में थोड़ा बदलाव होने का अनुमान है। पिछले साल कोलगेट का ग्रॉस मार्जिन 60.6% रहा था। एनालिस्ट्स ने इसमें लगभग 61% तक मामूली विस्तार का अनुमान लगाया है। उन बदलावों के चलते कोलगेट लो-सिंगल डिजिट अर्निंग्स ग्रोथ देख सकती है। पहले इसने लो-टू-मिड-सिंगल डिजिट के विस्तार का अनुमान जताया था।
पहली तिमाही में कंपनी की ऑर्गेनिक सेल्स ग्रोथ एनालिस्ट्स की उम्मीदों से कम रही क्योंकि इसका उत्तरी अमेरिका का कारोबार अनुमान से ज्यादा गिर गया। एनालिस्ट्स ने अनुमान जताया है कि एशिया प्रशांत डिवीजन का कारोबार 2.6% बढ़ेगा।