Markets

Oracle Financial के इनवेस्टर्स होंगे मालामाल, कंपनी ने 5300% डिविडेंड का किया ऐलान

Oracle Financial के इनवेस्टर्स होंगे मालामाल, कंपनी ने 5300% डिविडेंड का किया ऐलान

Last Updated on April 26, 2025 15:49, PM by

ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरहोल्डर के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने बीते 10 सालों में सबसे ज्यादा डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने 25 अप्रैल को चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए। इसमें कंपनी ने फाइनेंशियल 2024-25 के डिविडेंड का ऐलान किया। कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने प्रति शेयर 265 रुपये के डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है। इस तरह कंपनी ने 5,300 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह बीते एक दशक में ऑरेकल की तरफ से दिया गया सबसे ज्यादा डिविडेंड है। ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज अमेरिकी कंपनी Oracle Corporation की इंडियन सब्सिडियरी है। इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 74,768 करोड़ रुपये है। इससे पहले कंपनी ने 2014 में 485 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया था। Oracle Financial Services आईटी सर्विसेज कंपनी है।

कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के डिविडेंड के लिए 8 मई रिकॉर्ड तारीख घोषित की है। इसका मतलब है कि जिन इनवेस्टर्स के डीमैट अकाउंट में इस तारीख को कंपनी के स्टॉक्स होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा। कंपनी डिविडेंड का पेमेंट शेयरहोल्डर्स को 17 मई, 2025 को या इससे पहले कर देगी। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में प्रति शेयर 240 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया था।

Oracle Financial Services का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू मार्च 2025 में खत्म तिमाही में साल दर साल आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 1,716 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की इनकम 15 फीसदी बढ़कर 644 करोड़ रुपये रही। 25 अप्रैल को कंपनी का शेयर 2 फीसदी गिरकर 8,582 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का स्टॉक इस साल 32 फीसदी से ज्यादा टूटा है। हालांकि, बीते एक साल में इसका रिटर्न 14 फीसदी से ज्यादा रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top