Last Updated on April 26, 2025 9:47, AM by
Gainers & Losers: दुनिया के अधिकतर बाजारों से मजबूत संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में आज लगातार लगातार दूसरे कारोबारी दिन मुनाफावसूली का दबाव दिखा। इससे पहले लगातार सात कारोबारी दिनों तक तेजी का माहौल था। सेक्टरवाइज सिर्फ निफ्टी आईटी ही आज ग्रीन बंद हुआ है लेकिन 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 588.90 प्वाइंट्स यानी 0.74% टूटकर 79212.53 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.86% यानी 207.35 प्वाइंट्स फिसलकर 24039.35 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।
इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी
Dr Lal PathLabs । मौजूदा भाव: ₹2906.55 (+4.26%)
मार्च तिमाही में डॉ लाल पैथलैब्स का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 83% उछलकर ₹154.80 करोड़ पर पहुंच गया जो उम्मीद से काफी अधिक रहा। रेवेन्यू भी इस दौरान 10.5% बढ़कर ₹602.60 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 17% उछलकर ₹169 करोड़ और मार्जिन 26.5% से सुधरकर 28% पर पहुंच गया। इस शानदार नतीजे पर डॉ लाल पैथलैब्स के शेयर इंट्रा-डे में 6.86% उछलकर ₹2978.95 पर पहुंच गए।
TCS । मौजूदा भाव: ₹3447.35 (+1.36%)
टीसीएस ने संवेदनशील जानकारी को भारत की सीमाओं के भीतर रखने के लिए ‘सॉवरेन क्लाउड’ पेश किया तो इसका स्वागत आज शेयरों ने भी किया और इंट्रा-डे में 2.24% उछलकर ₹3477.55 पर पहुंच गया। आज यह सेंसेक्स का टॉप गेनर है। एक दिन पहले टीसीएस ने ‘सॉवरेन क्लाउड’ के अलावा ‘टीसीएस डिजीबोल्ट’ और ‘साइबर डिफेंस सूट’ भी पेश किया था। इसके अलावा कंपनी ने खुलासा किया है कि बीएसएनएल के 1 लाख टावर जून तक लग जाएंगे। कंपनी ने बीएसएनएल को सभी इक्विपमेंट सप्लाई कर दिए हैं और 92 हजार साइट्स चालू भी हो चुके हैं। इसके बाद कंपनी को बीएसएनएल से नए ऑर्डर मिलने की भी उम्मीद है। इसने भी शेयरों को लेकर माहौल पॉजिटिव बनाया।
SBI Life । मौजूदा भाव: ₹1691.20 (+5.12%)
मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के अगले दिन आज एसबीआई लाइफ इश्योंरेस के शेयर इंट्रा-डे में 9.58% उछलकर ₹1763.00 पर पहुंच गए। मार्च तिमाही में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 0.3% उछलकर ₹813.5 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान प्रीमियम से नेट इनकम 5% गिरकर ₹23,861 करोड़ पर आ गया लेकिन पहले साल का प्रीमियम 7.3% बढ़कर ₹4,858.7 करोड़ और रिन्यूअल प्रीमियम भी 12.9% बढ़कर ₹14,680.3 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान एसबीआई लाइफ का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 15% बढ़कर ₹4.48 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
ATUL । मौजूदा भाव: ₹6404.00 (+2.74%)
मार्च तिमाही में अतुल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 58.4 करोड़ रुपये से 117.47% उछलकर 127 करोड़ पर पहुंचा तो शेयर भी इंट्रा-डे में आज 5.34% उछलकर ₹6233.25 पर पहुंच गए।
Sudarshan Pharma । मौजूदा भाव: ₹27.80 (+1.98%)
मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर सुदर्शन फार्मा के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.98% उछलकर ₹27.80 पर पहुंच गए। मार्च 2025 तिमाही में सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा 52% उछलकर ₹10.03 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 16.6% बढ़कर ₹277.26 करोड़ पर पहुंच गया।
इन शेयरों में रहा बिकवाली का तेज दबाव
Waaree Energies । मौजूदा भाव: ₹2676.55 (-5.77%)
छह महीने के शेयरहोल्डर्स लॉक-इन के आज खत्म होने के चलते आज जमकर मुनाफावसूली हुई और शेयर इंट्रा-डे में 8.81% टूटकर ₹2590.20 पर आ गए।
Maruti Suzuki । मौजूदा भाव: ₹11652.00 (-2.09%)
मार्च तिमाही में उम्मीद से कमजोर नतीजे पर मारुति सुजुकी के शेयरों में बिकवाली का दबाव और बढ़ा। इंट्रा-डे में यह 2.49% टूटकर ₹11604.30 तक आ गया। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 4.3% गिरकर ₹3,711 करोड़ पर आ गया जबकि मनीकंट्रोल के एनालिस्ट्स पोल में 1% की गिरावट के साथ ₹3,852 करोड़ के मुनाफे का अनुमान था। कंपनी ने ₹135 के रिकॉर्ड फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 1 अगस्त 2025 है।
VST Industries । मौजूदा भाव: ₹302.65 (-8.51%)
मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे पर वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 9.79% टूटकर ₹298.40 पर आ गए। मार्च तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 28.05% फिसलकर 69.5 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 4.62% गिरकर ₹454 करोड़ रुपये पर आ गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी इस दौरान 20.29% से फिसलकर 15.32% पर आ गया।
Cyient । मौजूदा भाव: ₹1169.70 (-5.90%)
उम्मीद से कमजोर कारोबारी नतीजे पर साइएंट के शेयर इंट्रा-डे में 9.46% टूटकर ₹1125.40 पर आ गए। कमजोर नतीजे पर कई ब्रोकरेज फर्मों ने इसका टारगेट प्राइस भी घटा दिया है। कोटक सिक्योरिटीज ने इसकी रिड्यूस रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस भी ₹1300 से घटाकर ₹1150 कर दिया है। एंटीक ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार तो रखा है लेकिन टारगेट प्राइस ₹1900 से घटाकर ₹1675 कर दिया है।
Shriram Finance । मौजूदा भाव: ₹655.65 (-5.93%)
श्रीराम फाइनेंस का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 9.9% उछलकर ₹2,139.4 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन यह मार्केट की उम्मीद से कम रहा। नेट इंटेरेस्ट इनकम भी इस दौरान 9.4% उछलकर ₹5,565.5 करोड़ पर पहुंचा लेकिन यह भी लक्ष्य से कम रहा। इसके चलते श्रीराम फाइनेंस के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.76% उछलकर ₹635.95 पर आ गया था।