Uncategorized

Canara Robeco AMC ने IPO के लिए फाइल किया ड्राफ्ट, केनरा बैंक बेचेगा 2.59 करोड़ शेयर

Canara Robeco AMC ने IPO के लिए फाइल किया ड्राफ्ट, केनरा बैंक बेचेगा 2.59 करोड़ शेयर

Last Updated on April 26, 2025 7:50, AM by

Canara Robeco AMC IPO: केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किए हैं। पेपर्स के अनुसार, IPO में 4.98 करोड़ इक्विटी शेयरों का केवल ऑफर-फॉर-सेल (OFS) रहेगा। नए शेयर जारी नहीं होंगे। OFS में प्रमोटर केनरा बैंक और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप एनवी की ओर से शेयर बिक्री की जाएगी। केनरा बैंक ने OFS के माध्यम से 2.59 करोड़ इक्विटी शेयर बेचने की योजना बनाई है। जापानी समूह ओरिक्स कॉरपोरेशन के मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी ओरिक्स कॉरपोरेशन एनवी 2.39 करोड़ शेयर बेचेगी।

इसलिए, IPO से हासिल होने वाली पूरी कमाई शेयर बिक्री करने वाले इन शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी। कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल को इस पब्लिक इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। एजेडबी एंड पार्टनर्स, कंपनी के कानूनी सलाहकार हैं।

केनरा रोबेको ने कहा, “कंपनी को उम्मीद है कि इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग से विजिबिलिटी और ब्रांड बेहतर बनेंगे और कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स को लिक्विडिटी मिलेगी। लिस्टिंग से भारत में इक्विटी शेयरों के लिए पब्लिक मार्केट भी उपलब्ध होगा।”

 

केनरा बैंक की कितनी हिस्सेदारी

1993 में इनकॉरपोरेट हुई केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी में केनरा बैंक के पास 51 प्रतिशत और ओरिक्स कॉर्पोरेशन यूरोप एनवी के पास 49 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग है। दिसंबर 2024 तक, इसने 12 इक्विटी स्कीम्स, 10 क्रेडिट स्कीम्स और 3 हाइब्रिड स्कीम्स सहित 25 स्कीम्स को मैनेज किया। कंपनी का क्वार्टरली एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट (QAAUM) 1,08,366 करोड़ रुपये था।

अप्रैल-दिसंबर 2024 की अवधि में केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी का मुनाफा 149 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले के मुनाफे से यह 40.3 प्रतिशत ज्यादा है। रेवेन्यू 302.9 करोड़ रुपये रहा, जो अप्रैल-दिसंबर 2023 अवधि के मुकाबले में 35.9 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 91.1 प्रतिशत बढ़कर 151 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 55.5 प्रतिशत बढ़कर 318 करोड़ रुपये हो गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top