Markets

Ather Energy IPO: एथर एनर्जी ने आईपीओ से पहले 36 एंकर निवेशकों से ₹1,340 करोड़ जुटाए, 28 अप्रैल को खुलेगा इश्यू

Ather Energy IPO: एथर एनर्जी ने आईपीओ से पहले 36 एंकर निवेशकों से ₹1,340 करोड़ जुटाए, 28 अप्रैल को खुलेगा इश्यू

Last Updated on April 26, 2025 11:46, AM by

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने आगामी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) से पहले एंकर निवेशकों बड़ी रकम जुटाने में सफलता प्राप्त की है। एथर एनर्जी ने एंकर निवेशकों से 1,340 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं। कंपनी द्वारा इसके लिए उन निवेशकों को शेयर 321 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटित किए गए हैं। इस रकम के लिए 36 एंकर निवेशकों को कुल 4.18 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए गये हैं। इन एंकर निवेशकों में एसबीआई (SBI), अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (Abu Dhabi Investment Authority (ADIA), इनवेस्को (Invesco), फ्रैंकलिन टेम्पलटन (Franklin Templeton), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential), मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) और सोसाइटी जनरल (Societe Generale) जैसे नाम शामिल हैं।

बीएसई को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा, “कंपनी के निदेशक मंडल ने 25 अप्रैल, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में एंकर निवेशकों को 321 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (320 रुपये प्रति इक्विटी शेयर प्रीमियम सहित) के एंकर निवेशक आवंटन मूल्य (anchor investor allocation price) पर 41,745,576 इक्विटी शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दिया है।”

 

कंपनी ने आगे बताया कि सात घरेलू म्यूचुअल फंडों ने भी 14 अलग-अलग स्कीम्स के जरिये एंकर राउंड में भाग लिया। इन्होंने कुल एंकर आवंटन का 49.6% प्राप्त किया, जो 2.06 करोड़ शेयरों के बराबर है।

बता दें कि एथर एनर्जी (Ather Energy) का सार्वजनिक निर्गम 28 अप्रैल को खुलेगा और 30 अप्रैल को बंद होगा।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top