Last Updated on April 26, 2025 8:56, AM by
Dealing Room Check: – बाजार में PSUs, रियल्टी, फार्मा और कैपिटल गुड्स कंपनियों में सबसे ज्यादा बिकवाली नजर आई। ये चारों इंडेक्स डेढ़ से दो परसेंट फिसले। वहीं IT शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। कोफोर्ज, एम्फैसिस और परसिस्टेंट सिस्टम्स दो परसेंट से ज्यादा चढ़े। अच्छे नतीजों के बावजूद एक्सिस बैंक में मुनाफावसूली नजर आई। ये शेयर करीब साढ़े 4 परसेंट टूटकर निफ्टी का टॉप लूजर बना। वहीं रिजल्ट के बाद SBI कार्ड और सायंट के स्टॉक्स 6% फिसले। चौथी तिमाही के अच्छे नतीजों से SBI लाइफ में रौनक देखने को मिली। शेयर 5% चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। इधर डीलर्स ने आज हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने मेटल सेक्टर के शेयर में बिकवाली करवाई है। डीलर्स ने हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि आज HNIs शेयर में बिकवाली देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर STBT रणनीति यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इस काउंटर में 438-440 के लेवल्स देखने को मिल सकते हैं। इस स्टॉक में 11% का OI देखने को मिला। इस शेयर में फ्रेश शॉर्ट्स देखने को मिले हैं।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज सीमेंट सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स ने कहा कि आज इस शेयर में रिजल्ट से पहले खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 12400-12500 रुपये के लेवल दिखने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)