Last Updated on April 26, 2025 8:55, AM by
निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी गिर कर लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज एसबीआई लाइफ, एमफैसिस, कोफोर्ज, मैक्स फाइनेंशियल और टीसीएस के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं परसिस्टेंट सिस्टम्स, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, सन फार्मा और बिड़लासॉफ्ट में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि एसबीआई कार्ड, श्रीराम फाइनेंस, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, एसीसी और वोडाफोन आइडिया में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एनबीसीसी, हुडको, अदाणी टोटल गैस, ल्यूपिन और एबी फैशन एंड रिटेल में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने हुडको, महानगर गैस, नवीन फ्लोरीन और बजाज हाउसिं फाइनेंस के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Hudco
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि Hudco के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 220 के स्ट्राइक वाली पुट 11.85 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 18 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 8 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Mahanagar Gas Future
rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Mahanagar Gas के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1280/1275 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1300 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1284 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।
Arihant Capital की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः Navin Fluorine
Arihant Capital की कविता जैन ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Navin Fluorine पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 4447 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 4380 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 4550 से 4600 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
AUM Capital के राजेश अग्रवाल का मिडकैप फंडा स्टॉकः Bajaj Housing Finance
AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Bajaj Housing Finance के स्टॉक में 125 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 150 रुपये अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।