Markets

Stocks to Watch: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन, इन शेयरों से बनाएं वीकेंड शानदार

Stocks to Watch: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन, इन शेयरों से बनाएं वीकेंड शानदार

Last Updated on April 25, 2025 8:34, AM by Pawan

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से पॉजिटिव सिग्नल के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को निफ्टी के सभी इंडेक्स और स्टॉक्स के डेरिवेटिव एक्सपायरी के दिन लगातार सात कारोबारी दिनों की तेजी के बाद हल्की गिरावट दिखी थी। गुरुवार 24 अप्रैल को दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 286.38 प्वाइंट्स यानी 0.36% टूटकर 79830.11 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.33% यानी 79.80 प्वाइंट्स फिसलकर 24328.95 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के कल आएंगे और कुछ के कल आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी इंडिया, आरबीएल बैंक, टाटा टेक्नोलॉजीज, एलएंडटी फाइनेंस, चोलमंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस, डीसीबी बैंक, फोर्स मोटर्स, हिंदुस्तान जिंक, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, डॉ लाल पैथलैब्स, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, पूनावाला फिनकॉर्प, रोसारी बायोटेक, श्रीराम फाइनेंस, तेजस नेटवर्क्स, वीएसटी इंडस्ट्रीज, जेनोटेक लैबोरेटरीज और जेनसार टेक्नोलॉजीज आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

 

26 अप्रैल को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, भंसाली इंजीनियरिंग, इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज, इंडिया सीमेंट्स, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, एसबीएफसी फाइनेंस, उगरो कैपिटल और वक्रांगी शनिवार 26 अप्रैल को मार्च 2025 तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के नतीजे जारी

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एक्सिस बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 0.2% गिरकर ₹7,117.5 करोड़ पर आ गया। हालांकि इस दौरान नेट इंटेरेस्ट इनकम 5.5% उछलकर ₹13,810.5 करोड़ पर पहुंच गया। प्रोविजन्स एंड कंटिजेंसीज सालाना आधार पर 14.7% बढ़कर और तिमाही आधार पर 36.9% गिरकर ₹1,359.4 करोड़ रुपये रहा। ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 1.46% से गिरकर 1.28% और नेट एनपीए 0.35% से फिसलकर 0.33% पर रहा।

मार्च तिमाही में टेक महिंद्रा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट तिमाही आधार पर 18.7% उछलकर ₹1,166.7 करोड़, रेवेन्यू 0.7% बढ़कर ₹13,384 करोड़, ईबीआईटी 4.1% उछलकर ₹1,405.3 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ईबीआईटी मार्जिन भी 10.2% से उछलकर 10.5% पर पहुंच गया।

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर नेल्को ₹6.12 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट से ₹4.08 करोड़ के कंसालिडेटेड लॉस में आ गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 17.3% गिरकर ₹67.5 करोड़ पर आ गया।

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर टानला प्लेटफॉर्म्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 9.9% गिरकर ₹117.3 करोड़ पर आ गया जबकि इसी दौरान रेवेन्यू 1.9% बढ़कर ₹1,024.4 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने 6 रुपये के डिविडेंड को भी मंजूरी दी।

Indian Energy Exchange (IEX)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर आईईएक्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 21.1% उछलकर ₹117.1 करोड़ और रेवेन्यू 17.3% बढ़कर ₹142.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी आज निगाहें

राइट्स को महानदी कोलफील्ड्स (एमसीएल) से 28 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। इसके तहत कंपनी एमसीएल के लखनपुर क्षेत्र में प्रस्तावित फेज-2 साइलो से जुड़ी रेल कनेक्टिविटी कार्य के जुड़ी इंजीनियरिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी सर्विसेज मुहैया कराएगी।

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी पावरग्रिड एनर्जी सर्विसेज ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में 85 मेगावाट का सोलर पीवी पावर प्लांट का 24 अप्रैल से कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Container Corporation of India

कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने देश भर में विभिन्न कॉनकॉर के टर्मिनल्स पर एलएनजी इंफ्रा डेवलप करने के लिए गेल (इंडिया) के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं। इसका उद्देश्य कॉनकॉर की रोड ट्रांसपोर्टेशन की जरूरतों के लिए बिना किसी रुकावट के एलएनजी फ्यूल की सप्लाई सुनिश्चित करना है।

विप्रो ने एआई इनोवेशन में तेजी लाने के लिए बेंगलुरु में अपने GitHub सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) के शुभारंभ का ऐलान किया है।

Bannari Amman Spinning Mills

बन्नारी अम्मन स्पिनिंग मिल्स के बोर्ड ने 40.71 करोड़ रुपये मूल्य के 1.50 करोड़ इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू को मंजूरी दे दी है। इसका इश्यू प्राइस 27 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। राइट्स इश्यू 13 मई को खुलेगा और 26 मई को बंद होगा।

Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL)

भेल की भोपाल यूनिट में कूड़े के ढेर में मामूली आग लगी। CISF की अग्निशमन टीम ने तुरंत स्थिति पर काबू पा लिया, साथ ही नगर निगम की दमकल गाड़ियों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) के टीम की अतिरिक्त सहायता भी ली। इस आग में कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है।

Gujarat Industries Power Company

गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी ने वस्तान में योजना के तहत 75 मेगावाट में से 25 मेगावाट ग्रुप कैप्टिव सोलर प्रोजेक्ट के पहले चरण को चालू कर दिया है।

मुथूट फाइनेंस और सनोफी इंडिया के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं एमी ऑर्गेनिक्स के स्प्लिट और इंटेलिजेंट सप्लाई चेन इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की आज एक्स-डेट है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top