Last Updated on April 25, 2025 8:56, AM by Pawan
Stock Market Today: शेयर बाजार में शुक्रवार (25 अप्रैल) को मई सीरीज का पहला दिन होगा. अप्रैल सीरीज में बाजार ने थोड़ी रिकवरी करने की कोशिश की है. ग्लोबल बाजारों से भी अब अच्छे ट्रिगर आ रहे हैं. अगर FIIs का रुख देखें तो FIIs ने दिसंबर 2023 के बाद पहली बार लगातार 7 दिनों तक कैश में खरीदा. कल मंथली एक्सपायरी पर कैश में 8250 करोड़ समेत नेट-नेट करीब 12200 करोड़ की खरीदारी की. आज Gift Nifty में 113 अंकों के आसपास तेजी थी. डाओ फ्यूचर्स सपाट चल रहा था और निक्केई में 450 अंकों की तेजी थी.
ग्लोबल ट्रिगर्स कैसे हैं?
कल टेक शेयरों के दम पर अमेरिकी बाजार लगातार तीसरे दिन दौड़े. डाओ करीब 500 अंक उछला तो नैस्डैक 450 अंकों की छलांग लगाकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. चीन ने टैरिफ पर किसी भी बातचीत या डील के अमेरिकी दावे को खारिज किया है और कहा- बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन अमेरिका पहले टैरिफ पूरी तरह खत्म करे.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- डाओ 486 अंक, नैस्डैक 457 अंक उछला
-
- पहले टैरिफ पूरी तरह खत्म करे अमेरिका: चीन
-
- सोना $75 उछलकर $3370 के पास
-
- Axis मिलाजुला, Tech Mah. अनुमान मुताबिक, SBI Life कमजोर
-
- निफ्टी में RIL, Maruti, Shriram Fin के साथ वायदा के 7 नतीजे आएंगे
-
- FIIs की लगातार 7 दिनों से कैश में खरीदारी
कमोडिटी बाजार में सोना 75 डॉलर उछलकर 3370 डॉलर के पास तो चांदी साढ़े तैंतीस डॉलर के ऊपर सपाट थी. घरेलू बाजार में सोना 1200 रुपए चढ़कर 95,700 के पास तो चांदी 400 रुपए गिरकर 97,500 के नीचे आ गई है. कच्चा तेल 67 डॉलर के पास सुस्त है.
Q4 Results Updates
Axis bank के नतीजे मिले-जुले रहे. बोर्ड ने इक्विटी और डेट के जरिए 35,000 करोड़ रुपए जुटाने को भी मंजूरी दी. Tech Mahindra के नतीजे अनुमान के मुताबिक तो SBI Life का प्रदर्शन अनुमान से कमजोर रहे. F&O में IEX ने अच्छे नतीजे पेश किए. Mphasis और SBI Cards का प्रदर्शऩ मिला-जुला तो Macrotech और Cyient ने निराश किया. आज निफ्टी में Reliance, Maruti और Shriram Finance के नतीजे जारी होंगे. F&O में Chola, L&T Fin, Poonawalla Fincorp और Oracle समेत 7 नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी. आज की एक बड़ी खबर ये भी है कि आज से निफ्टी बैंक और निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट के लॉट साइज बढ़ेंगे. निफ्टी बैंक का लॉट साइज 30 से बढ़कर 35 होगा.
