Uncategorized

Share Market Live Updates 25 April: एक दिन सुस्‍ताने के बाद क्‍या आज फिर रफ्तार पकड़ेगा बाजार, कहां होगा फायदा?

Share Market Live Updates 25 April: एक दिन सुस्‍ताने के बाद क्‍या आज फिर रफ्तार पकड़ेगा बाजार, कहां होगा फायदा?

Last Updated on April 25, 2025 7:46, AM by

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजारों में सात कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद गुरुवार को मुनाफावसूली हावी हो गई थी। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्च तिमाही के निराशाजनक नतीजों ने भी मूड खराब किया था। इन खबरों के बीच बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। दिग्गज कंपनियों आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल में बिकवाली आने और एशियाई शेयरों में नरम रुख के कारण भी बाजार में गिरावट आई थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्‍स 315.06 अंक यानी 0.39 फीसदी गिरकर 79,801.43 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 391.94 अंक टूटकर 79,724.55 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 82.25 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 24,246.70 अंक पर बंद हुआ था।यह सात कारोबारी सत्रों के बाद स्थानीय शेयर बाजार में आई पहली गिरावट थी। सात कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स ने कुल 6,269.34 अंक यानी 8.48 फीसदी की छलांग लगाई थी। जबकि निफ्टी 1,929.8 अंक यानी 8.61 फीसदी उछला था।

किन शेयरों को फायदा, किन्‍हें हुआ नुकसान?

गुरुवार को सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) में सबसे ज्‍यादा चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। एचयूएल के मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ में 3.35 फीसदी की गिरावट आने से बिकवाली का रुख हावी रहा था। इसके अलावा भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इटर्नल (जोमैटो), महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी गिरावट आई थी। दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयर बढत के साथ बंद हुए।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Newgen Software Technologies, MMTC, Whirlpool India, Sonata Software, Natco Pharma, Triveni Engineering और Thermax हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Syngene International, Waaree Energies, Vijaya Diagnostic, Can Fin Homes, Nava Bharat Vent., KFIN Technologies और Trans & Rectifiers के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

क्‍या कह रहे हैं एक्‍सपर्ट्स?

जियोजीत इंवेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर मुताबिक, हाल में रही तेजी के बाद घरेलू बाजार में हल्की मुनाफावसूली देखी गई। इसी तरह, वैश्विक बाजारों में भी बिकवाली का दबाव रहा। कारण है कि अमेरिका और चीन के बीच शुल्क विवादों के तुरंत समाधान की संभावना कम हुई है।
नायर ने कहा, ‘प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे कमजोर रहने के कारण इस क्षेत्र का प्रदर्शन खराब रहा।’

बजाज ब्रोकिंग रिसर्च के अनुसार, ‘प्रमुख सूचकांकों ने सात दिन की अपनी बढ़त की लय तोड़ दी और थोड़ा गिरकर बंद हुआ। निफ्टी एक सुस्त नोट पर खुला और पूरे दिन एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा, जिससे सुधारात्मक धारणा बनी रही।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top