Uncategorized

Gensol Engineering के परिसरों पर ED की रेड, प्रमोटर पुनीत सिंह जग्गी को लिया गया हिरासत में

Gensol Engineering के परिसरों पर ED की रेड, प्रमोटर पुनीत सिंह जग्गी को लिया गया हिरासत में

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate or ED) ने संकट का सामना कर रही जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के खिलाफ छापेमारी की है। साथ ही ED ने दिल्ली के होटल से कंपनी के प्रमोटर पुनीत सिंह जग्गी को हिरासत में लिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कहा गया है कि रेड, जेनसोल इंजीनियरिंग के दिल्ली, गुरुग्राम और अहमदाबाद परिसरों में पड़ी। यह कदम FEMA यानि फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के प्रावधानों के तहत किया गया।

कंपनी के प्रमोटर भाई अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी, सेबी की जांच की रिपोर्ट के बाद अब ईडी की जांच के घेरे में हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग और प्रमोटर्स पर कथित वित्तीय कदाचार और फंड के डायवर्जन का आरोप है।

पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि पुनीत सिंह जग्गी को ईडी ने दिल्ली के एक होटल से हिरासत में लिया, जबकि अनमोल सिंह जग्गी दुबई में बताए जा रहे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top