Last Updated on April 25, 2025 10:54, AM by
Editor’s Take: शेयर बाजार में मई सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. ग्लोबल ट्रिगर्स बाजार के लिए अच्छे संकेत दे रहे हैं. पांच महीनों के करेक्शन के बाद थोड़ी स्थिरता है. बाजार में रिकवरी के साथ प्रॉफिटबुकिंग भी हो रही है. मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों की निगाहें कुछ अहम सवालों पर टिकी हैं. अमेरिकी बाजारों की चाल, FIIs की रणनीति, और मई सीरीज की दिशा—इन सब पर मार्केट गुरु अनिल सिंहवी ने अपनी राय दी है. इन सवालों के जवाब से बाजार की अगली चाल को समझने में मदद मिल सकती है.
अमेरिका में 3 दिनों की तेजी से कितना फायदा मिलेगा?
अनिल सिंहवी का मानना है कि अमेरिका की तीन दिनों की तेजी भारतीय बाजारों के लिए केवल सेंटिमेंट के लिहाज से फायदेमंद है. असली फायदा तभी मिलेगा जब अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर में नरमी आए. जब-जब अमेरिका की तरफ से टैरिफ पर सख्ती कम होती है, अमेरिकी बाजारों में उछाल आता है. हालांकि भारत के लिए कोई ठोस ट्रिगर फिलहाल नजर नहीं आता. इसलिए अमेरिकी तेजी को पूरी तरह सकारात्मक संकेत मानना फिलहाल जल्दबाज़ी होगी.
FIIs की वाकई खरीदारी या एक्सपायरी का एडजस्टमेंट?
पिछले कुछ सत्रों से एफआईआई लगातार खरीदारी कर रहे हैं. दिसंबर 2023 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि एफआईआई ने लगातार 7 दिन खरीदारी की हो. लेकिन सिंहवी का कहना है कि इस खरीदारी के पीछे पूरी तरह बुलिश नजरिया नहीं है. दरअसल, महीने के अंत में डेरिवेटिव्स की एक्सपायरी के चलते पोजीशन एडजस्टमेंट भी इसकी एक बड़ी वजह हो सकती है. यानी एफआईआई का मूड अब भी सतर्क है, और वो केवल निचले स्तरों पर सपोर्ट देने के मूड में हैं.
क्या मई सीरीज है तेजी वाली?
मई का महीना आमतौर पर बाजार के लिए डराने वाला रहा है, इसलिए एक कहावत भी है—‘Sell in May and Go Away’. लेकिन अनिल सिंहवी इस बार इसे पलटते हुए कहते हैं कि ‘Buy in May and Don’t Go Away’ की रणनीति बेहतर साबित हो सकती है. पिछले 10 में से 7 बार और पिछले 5 में से 3 बार मई सीरीज में तेजी रही है. इसके अलावा, इस बार मई सीरीज 5 हफ्तों की लंबी सीरीज है, जो ट्रेडर्स को ज्यादा अवसर दे सकती है. हालांकि एफआईआई की इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन फिलहाल 41% पर है, जो ना ज्यादा बुलिश है, ना ही बहुत कमजोर. ओपन इंटरेस्ट में गिरावट भी इस बात का संकेत है कि सीरीज की शुरुआत थोड़ी हल्की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
24350 आज सबसे अहम लेवल क्यों?
24350 का स्तर आज बाजार के लिए सबसे अहम इसीलिए है क्योंकि यहीं से बाजार की दिशा तय हो सकती है. यह तकनीकी और साइकॉलॉजिकल दोनों ही नजरिए से एक मजबूत रेजिस्टेंस लेवल है. अगर बाजार इसे पार करता है तो ऊपर की ओर 24800 और 25200 तक के लक्ष्य खुल सकते हैं. वहीं, अगर इस स्तर से बाजार फिसलता है, तो नीचे 22800-23200 की रेंज में सपोर्ट मिल सकता है. इसलिए इस स्तर को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
ढेर सारे रिजल्ट्स, कैसा रहेगा एक्शन?
मार्केट में रिजल्ट सीजन जोरों पर है और निवेशकों की निगाहें अब कंपनियों की परफॉर्मेंस पर टिकी हैं. अनिल सिंहवी का मानना है कि जिन कंपनियों के नतीजे अनुमान से बेहतर होंगे, उनमें तुरंत तेज़ी देखी जाएगी, जबकि उम्मीद से कमजोर नतीजों पर तेज़ मुनाफावसूली हो सकती है. इस सीजन में स्टॉक-स्पेसिफिक मूवमेंट ज्यादा देखने को मिलेगा. यानी निवेशकों को ब्रॉड मार्केट की बजाय सेलेक्टिव अप्रोच अपनानी चाहिए और नतीजों के आधार पर ही पोजीशन बनानी चाहिए.
