Last Updated on April 25, 2025 15:01, PM by
Maruti Suzuki Q4 Results, Dividend: देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India) ने वित्त वर्ष 2024-25 के मार्च तिमाही (Q4) के नतीजों का ऐलान कर दिया है. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 3,711 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी ने ₹3,879 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था. नतीजे के साथ कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए भारी भरकम डिविडेंड का ऐलान किया है.
Maruti Suzuki reports Q4: आय बढ़ी
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ऑटो कंपनी की आय ₹38,235 करोड़ से बढ़कर ₹40,738 करोड़ रुपये रही. EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा ₹4,264.5 करोड़ रही. वहीं, EBITDA मार्जिन 10.5% रहा.
तिमाही के दौरान, कंपनी ने कुल 604,635 यूनिट बेचीं, जो किसी भी तिमाही में अब तक की सबसे अधिक बिक्री है. घरेलू बिक्री में 2.8% की बढ़ोतरी हुई, जबकि निर्यात में 8.1% की बढ़ोतरीहुई, जिसके परिणामस्वरूप कुल 3.5% की बढ़ोतरी हुई
