Last Updated on April 24, 2025 7:45, AM by
नई दिल्ली: शेयर बाजार में बुधवार को लगातार सातवें दिन तेजी जारी रही थी। बीएसई सेंसेक्स चार महीने में पहली बार 80,000 से ऊपर बंद हुआ था। बाजार में तेजी की कमान आईटी और वाहन शेयरों ने संभाली थी। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 520.90 अंक यानी 0.65 फीसदी बढ़कर 80,116.49 पर बंद हुआ था। यह 18 दिसंबर के बाद इसका सबसे ऊंचा स्तर था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 658.96 अंक यानी 0.82 फीसदी बढ़कर 80,254.55 पर पहुंच गया था। एनएसई निफ्टी 161.70 अंक यानी 0.67 फीसदी बढ़कर 24,328.95 पर पहुंच गया था। विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली और सकारात्मक वैश्विक रुझानों ने भी बाजार धारणा को मजबूत किया था।सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक ने सबसे अधिक 7.72 फीसदी की बढ़त दर्ज की। इसके अलावा टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और मारुति भी फायदे के साथ बंद हुए थे। एचडीएफसी बैंक 1.98 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट भी नुकसान में रहे थे।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे थे। चीन का शंघाई कम्पोजिट मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था।
सात दिन की तेजी में कितनी बढ़ी संपत्ति?
शेयर बाजार में सात दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 36.65 लाख करोड़ रुपये बढ़ी। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में आठ फीसदी से अधिक की तेजी आई। बीएसई सेंसेक्स नौ अप्रैल से 6,269.34 अंक यानी 8.48 अंक चढ़ा है। इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 36,65,542.83 करोड़ रुपये बढ़कर 4,30,47,876.05 करोड़ रुपये (5,040 अरब डॉलर) पहुंच गया है।
क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स?
जियोजित इन्वेस्टमेंट लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक रफ्तार आईटी कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम का नतीजा हैं। हालांकि, हाल में हुई तेजी के बाद वित्तीय क्षेत्र में मुनाफावसूली देखी गई है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव कम होता दिख रहा है। अमेरिकी प्रौद्योगिकी शेयरों में तेजी ने समग्र वैश्विक बाजार की धारणा को मजबूत किया है।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Waaree Energies, Au Small Finance Bank, Niva Bupa Health Insurance, HCL Tech, Latent View Analytics, Inventurus Knowledge और Redington हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने J&K Bank, Blue Star, Aavas Financiers, Alok Industries, J B Chemicals, City Union Bank और Muthoot Finance के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।