Uncategorized

Q4 में दिग्गज FMCG कंपनी का मुनाफा बढ़ा, 2400% के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

Q4 में दिग्गज FMCG कंपनी का मुनाफा बढ़ा, 2400% के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

Last Updated on April 24, 2025 13:22, PM by Pawan

HUL Q4 Results: एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.6% उछाल के साथ 2493 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में 2.40% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 15213 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने हर शेयर पर 2400% के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. रिजल्ट के बाद शेयर में ढ़ाई फीसदी की तेजी है और यह 2475 रुपए पर कारोबार कर रहा है.

HUL Q4 Result Updates

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q4  में हिंदुस्तान यूनिलीवर का प्रॉफिट 2493 करोड़ रुपए रहा.रेवेन्यू 15213 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1% उछाल के साथ 3466 करोड़ रुपए रहा और मार्जिन 30 bps घटकर 22.80% रहा. FY25 में कंपनी के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो सेल्स 2% ग्रोथ के साथ 60680 करोड़ रुपए रही. EBITDA मामूली उछाल के साथ 14289 करोड़ रुपए रहा.  एबिटा मार्जिन 30 bps घटकर 23.5% रहा. नेट प्रॉफिट 5% उछाल के साथ 10644 करोड़ रुपए रहा.

EBITDA मार्जिन 22-23% के दायरे में रहने की उम्मीद

अलग-अलग बिजनेस वर्टिकल के प्रदर्शन की बात करें तो होमकेयर सेगमेंट से इनकम 5715 करोड़ रुपए से बढ़कर 5818 करोड़ रुपए रही. फूड सेगमेंट कारोबार से आय 3911 करोड़ रुपए से घटकर 3896 करोड़ रुपए रही. पर्सनल केयर कारोबार से इनकम 2063 करोड़ रुपए से बढ़कर 2124 करोड़ रुपए रही. ब्यूटी और वेलबीइंग कारोबार से इनकम 2987 करोड़ रुपए से बढ़कर 3113 करोड़ रुपए रही. FY25 में कंपनी के रेवेन्यू में होमकेयर सेगमेंट का शेयर 37%, ब्यूटी केयर सेगमेंट का 21%, फूड्स सेगमेंट का शेयर 25% और पर्सनल केयर का योगदान 15% रहा.  FY25 के लिए वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान 1% का था, लेकिन यह 2% रहा. कंपनी ने कहा कि छोटी और मध्यम अवधि में EBITDA मार्जिन 22-23% संभव. प्राइस ग्रोथ के लो सिंगल डिजिट में रहने की उम्मीद है. राइट प्राइस-वैल्यु के कारण ग्रॉस मार्जिन सामान्य रहने की उम्मीद है.

HUL Dividend Details

HUL ने 1 रुपए की फेस वैल्यु के आधार पर 2400% यानी हर शेयर पर 24 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. इससे पहले FY25 में कंपनी ने 19 रुपए का अंतरिम डिविडेंड और 10 रुपए का स्पेशल डिविडेंड दिया है. कुल मिलाकर वित्तवर्ष 2024-25 में कंपनी ने 53 रुपए का डिविडेंड दिया है. फिलहाल रिकॉर्ड और पेमेंट डेट को लेकर जानकारी नहीं है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top