वर्ल्ड बैंक ने वैश्विक आर्थिक कमजोरी और पॉलिसी को लेकर अनिश्चितता के बीच चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के ग्रोथ अनुमान को 0.4 प्रतिशत घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया है। वर्ल्ड बैंक ने अपने पिछले अनुमान में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की ग्रोथ रेट 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। अपने द्विवार्षिक रीजनल आउटलुक में वर्ल्ड बैंक ने कहा कि भारत में वित्त वर्ष 2024-25 में वृद्धि निराशाजनक रही, क्योंकि निजी निवेश की ग्रोथ धीमी रही और पब्लिक कैपिटल एक्सपेंडिचर यानि कैपेक्स सरकारी लक्ष्यों को पूरा नहीं कर सके।
वर्ल्ड बैंक के ‘साउथ एशिया डेवलपमेंट अपडेट-टैक्सिंग टाइम्स’ में कहा गया, “भारत की वित्त वर्ष 2025-26 में ग्रोथ रेट 6.3 प्रतिशत रह सकती है, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 में यह 6.5 प्रतिशत थी। इसकी वजह है कि मॉनेटरी ईजिंग और रेगुलेटरी स्ट्रीमलाइनिंग से प्राइवेट इनवेस्टमेंट को होने वाले फायदे, वैश्विक आर्थिक कमजोरी और पॉलिसी को लेकर अनिश्चितता से प्रभावित हो सकते हैं।”
यह भी कहा, “टैक्स में कटौती से प्राइवेट कंजंप्शन को फायदा मिलने की उम्मीद है, और पब्लिक इनवेस्टमेंट प्लांस के बेहतर एग्जीक्यूशन से सरकारी निवेश को बढ़ावा मिलेगा। लेकिन ट्रेड पॉलिसी में बदलाव और वैश्विक वृद्धि में सुस्ती के कारण निर्यात मांग बाधित होगी।” आगे कहा गया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में बढ़ती अनिश्चितता के बीच दक्षिण एशिया की ग्रोथ संभावनाएं कमजोर हो गई हैं। इस क्षेत्र के अधिकांश देशों के लिए ग्रोथ अनुमान घटा दिए गए हैं।
IMF ने कितना दिया है ग्रोथ एस्टिमेट
एक दिन पहले इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने भी चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) के वृद्धि अनुमान को घटाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया। जनवरी में ग्रोथ रेट 6.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई गई थी। मुख्य रूप से व्यापार तनाव और वैश्विक अनिश्चितता को देखते हुए वृद्धि दर अनुमान को कम किया गया। IMF ने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में कहा, ‘‘भारत के लिए 2025 में ग्रोथ आउटलुक अपेक्षाकृत अधिक स्थिर है और ग्रोथ रेट 6.2 प्रतिशत रहेगी। वृद्धि को विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में निजी खपत से सपोर्ट मिलेगा।’’
IMF ने कहा 2025 में वैश्विक वृद्धि 2.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो पहले के अनुमान से 0.5 प्रतिशत कम है। 2026 में वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 3 प्रतिशत रहने का अनुमान है। IMF ने इस साल के अनुमान में कनाडा, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका के लिए ग्रोथ रेट अनुमान को कम कर दिया है, जबकि स्पेन के अनुमान को बढ़ाया गया है। अमेरिका के लिए 2025 में वृद्धि दर घटकर 1.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह जनवरी, 2025 के अनुमान से 0.9 प्रतिशत कम है।
