Markets

Experts views : बाजार में दिख रहे थकान के संकेत, 24200 से नीचे जाने पर निफ्टी में देखने को मिल सकता है 23900 का स्तर

Experts views : बाजार में दिख रहे थकान के संकेत, 24200 से नीचे जाने पर निफ्टी में देखने को मिल सकता है 23900 का स्तर

Last Updated on April 24, 2025 21:15, PM by Pawan

Stock markets : बेंचमार्क इंडेक्सों ने आज सात दिनों की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया और 24 अप्रैल को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। आज मेटल और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। इसके चलते निफ्टी 24,300 से नीचे बंद हुआ। सेंसेक्स 315.06 अंक या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 79,801.43 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 82.25 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 24,246.70 पर बंद हुआ। बीएसई मिड और स्मॉलकैप शेयरों का चाल सपाट रही। हालांकि इनका प्रदर्शन बेंचमार्क इंडेक्सों से बेहतर रहा।

अप्रैल एफएंडओ सीरीज की एक्सपायरी वाले दिन निफ्टी लगभग 3 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी बैंक में 7 फीसदी की बढ़त हुई। शुरुआती पहले घंटे के उतार-चढ़ाव के बाद अहम इंडेक्स निगेटिव जोन में रहे और दिन के निचले स्तर पर बंद हुए। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो FMCG और रियल्टी में 1-1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई। HUL, भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स, ICICI बैंक, इटरनल निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब्स निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि हाल में आई तेजी के बाद घरेलू बाजार में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली। ग्लोबल बाजारों में भी आज बिकवाली देखने को मिली। बाजार को अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ विवाद के जल्द समाधान की संभावना दिख रही है, इसका असर ग्लोबल बाजार पर देखने को मिला। FMCG की दिग्गज कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे कमजोर रहे है। इन पर कम वॉल्यूम और मार्जिन पर दबाव का असर देखने को मिला। इसके चलते कारण एफएमसीजी सेक्टर का प्रदर्शन खराब रहा। हालांकि, इनपुट लागत में कमी और शहरी और ग्रामीण मांग में सुधार से सेक्टर में सुधार की उम्मीद है। इस सेक्टर के वैल्यूएशन भी अच्छे लग रहे हैं।

 

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि मार्केट का शॉर्ट टर्म सेंटीमेंट मजबूत बना हुआ है। लेकिन बाजार में थकान के संकेत भी देखने को मिल रहे हैं। अगर इंडेक्स 22,300 से नीचे बना रहता है तो इसमें थोड़ा करेक्शन हो सकता है। नीचे की ओर निफ्टी 21,900 तक गिर सकता है, जबकि ऊपर की तरफ इसके लिए 24,300 और 24,500 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।

कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान का कहना है कि तकनीकी रूप से देखें तो एक सुस्त शुरुआत के बाद बाजार एक छोटे दायरे में घूमता दिखा। डेली चार्ट पर, इसने एक इनसाइड बॉडी कैंडल फॉर्मेशन बनाया है,जो बुल्स और बियर्स के बीच अनिर्णय की स्थिति को दर्शाता है। बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड तेजी का है। लेकिन 24350/80100 का रेजिस्टेंस पार होने के बाद ही निफ्टी में एक नई अपट्रेंड रैली संभव है। इस स्तर से ऊपर जाने पर बाजार 24450-24500/80400-80500 तक बढ़ सकता है। दूसरी ओर, अगर बाजार 24200/79600 से नीचे गिरता है तो हमें 24100/79300 तक एक तेज इंट्राडे करेक्शन देखने को मिल सकता है। इसके आगे भी गिरावट जारी रह सकती है,जो बाजार को 24000/79000 तक धकेल सकती है। वर्तमान में बाजार की दिशा साफ नहीं है इसलिए डे ट्रेडर्स के लिए लेवल बेस्ड ट्रेडिंग सबसे बेहतर रणनीति होगी।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top