Last Updated on April 24, 2025 19:42, PM by Pawan
Cyient Q4 Results, Dividend: BSE 500 में शामिल में आईटी कंपनी सियांट का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में मुनाफे में तिमाही आधार पर 39.3 फीसदी का इजाफा हुआ है. हालांकि, इस दौरान रेवेन्यू में भी गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी को कामकाजी मुनाफे और मार्जिन के मोर्चे पर अच्छी खबर मिली है. आईटी कंपनी ने 280 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
14 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
Cyient Ltd की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने पांच रुपए प्रति शेयर के फेसवैल्यू पर 14 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडें का ऐलान किया है. हालांकि, इसकी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है. 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 170 करोड़ रुपए रहा है. पिछले तिमाही में ये 122 करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी के DET सेगमेंट में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.2 फीसदी की मामूली गिरावट आई है. कंपनी का वित्त वर्ष का नेट प्रॉफिट 605 करोड़ रुपए रहा है.
11.2 फीसदी बढ़ा कामकाजी मुनाफा
31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में Cyient Ltd का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 1926 करोड़ रुपए से घटकर 1909 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, कामकाजी मुनाफा 11.2 फीसदी बढ़कर 235 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले तिमाही में ये 211 करोड़ रुपए था. वहीं, मार्जिन 11 फीसदी से बढ़कर 12.3 फीसदी हो गया है. कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन और एमडी, कृष्णा बोडानापु के अनुसार, पूरे साइयंट ग्रुप का सालाना मुनाफा 15.4% घटकर 622 करोड़ रुपये रहा.
सालभर में 34.22 फीसदी टूटा शेयर
Cyient का शेयर गुरुवार के कारोबारी सत्र में BSE पर 0.06% या 0.80 अंकों की गिरावट के साथ 1243.05 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.26 % या 3.20 अंक टूटकर 1,244 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 2,157.45 रुपए और 52 वीक लो 1,084.05 रुपए है. इस साल कंपनी का शेयर अब तक 31.09% तक टूट चुका है. पिछले छह महीने में 30.02% और पिछले एक साल में 34.22% की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.
