Uncategorized

1000% डिविडेंड: मैगी और किटकैट बनाने वाली कंपनी का प्रॉफिट गिरा, आय और EBITDA में बढ़ोतरी

1000% डिविडेंड: मैगी और किटकैट बनाने वाली कंपनी का प्रॉफिट गिरा, आय और EBITDA में बढ़ोतरी

Last Updated on April 24, 2025 13:24, PM by Pawan

 

Nestle Q4 Results: FMCG सेक्टर की बड़ी कंपनी Nestle India ने FY25 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. इस अवधि में कंपनी का मुनाफा गिर गया है. हालांकि, ये अनुमान के मुताबिक ही रहा है. नेस्ले का मुनाफा साल-दर-साल घटकर ₹885 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹934 करोड़ था. मुनाफे में आई इस मामूली गिरावट के बावजूद कंपनी ने अपनी कुल आय, कामकाजी मुनाफा और मार्जिन में अच्छी स्थिरता दिखाई है.

कंपनी की कुल आय ₹5,504 करोड़ रही, जो पिछले साल की ₹5,268 करोड़ की आय से बेहतर रही और ₹5,500 करोड़ के अनुमान के आसपास ही रही. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) ₹1,389 करोड़ दर्ज किया गया, जो कि अनुमानित ₹1,325 करोड़ से अधिक है और पिछली बार के ₹1,349 करोड़ से भी बेहतर रहा. हालांकि, मार्जिन में थोड़ा प्रेशर देखा गया, यह घटकर 25.2% रहा, जबकि पिछले साल यह 25.6% था. इस बार 24.1% मार्जिन का अनुमान जताया गया था, जिसे कंपनी ने पार किया है.

वॉल्यूम ग्रोथ में थोड़ी सुस्ती

मार्च तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 4.2% रही, जबकि 5% की उम्मीद थी. यहां थोड़ी निराशा जरूर है, लेकिन घरेलू बाजार में कंपनी की रिकॉर्ड बिक्री ने इसे बैलेंस किया है. कंपनी के बेवरेज और कंफेक्शनरी सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की गई है. वहीं, पेटकेयर कारोबार में हाई डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है, यानी कि कंपनी को अपने डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो का फायदा मिल रहा है.

Nestle ने किया डिविडेंड का ऐलान

Nestle ने 1 रुपये के फेस वैल्यू के आधार पर ₹10 प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है, यानी कि 1000% का डिविडेंड दिया है. इसके लिए 4 जुलाई, 2025 रिकॉर्ड डेट है. इसके साथ ही, कंपनी ने ओडिशा में लगभग ₹900 करोड़ की शुरुआती लागत से एक नया प्लांट लगाने की योजना का ऐलान किया है. यह भविष्य की ग्रोथ और उत्पादन क्षमता को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top