Last Updated on April 23, 2025 12:02, PM by
Top 20 Stocks Today- आज निफ्टी की कंपनी टाटा कंज्यूमर के Q4 नतीजे आएंगे। कंपनी के मुनाफे में 18% का दबाव संभव है। हालांकि रेवेन्यू में 16% की बढ़त मुमकिन है। वहीं मार्जिन पर भी कमी दिख सकती है। इसके साथ ही LTIM, डालमिया भारत और सिंजीन के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के साथ ही इस सेक्टर की कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Voltas और Wipro सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) HCL TECHNOLOGIES (GREEN)
चौथी तिमाही के नतीजों के आधार पर इस स्टॉक में आज मोमेंटम नजर आ सकता है
चौथी तिमाही के नतीजों के आधार पर इस स्टॉक में आज मोमेंटम नजर आ सकता है
अच्छे विदेशी संकेतों के मद्देनजर शेयर में तेजी की उम्मीद है
अच्छे विदेशी संकेतों के मद्देनजर शेयर में तेजी की उम्मीद है
चौथी तिमाही में मुनाफा 36 परसेंट और रेवन्यू 18 परसेंट से ज्यादा बढ़ा
6) AU SMALL FINANCE BANK (GREEN)
चौथी तिमाही में रेवन्यू 3 परसेंट से ज्यादा बढ़ा लिहाजा शेयर में तेजी दिख सकती है
7) BHARTI HEXACOM (GREEN)
अदाणी डेटा नेटवर्क्स से 400 MHz स्पेक्ट्रम खरीदेगी। भारती एयरटेल, भारती हेक्साकॉम स्पेक्ट्रम खरीदेगी
आज बोर्ड इक्विटी के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा
9) UNITED SPIRITS (GREEN)
CIABC और APEDA मिलकर AlcoBev India 2025 को होस्ट करेंगे
10) VARUN BEVERAGES (GREEN)
प्रयागराज प्लांट में कमर्शियल उत्पादन शुरू किया। कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स, ज्यूस बेस्ड ड्रिंक्स का उत्पादन शुरू हुआ। पैकेज्ड ड्रिंक वॉटर का उत्पादन भी शुरू
वीरेंद्र कुमार की टीम
कल शेयर ने 20DEMA को दोबारा हासिल किया। आज शेयर में शॉर्टकवरिंग देखने को मिल सकती है
शेयर राउंडिंग बॉटम के बाहर निकला। शेयर 1580-1600 के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है
शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ
शेयर कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ
पूरे एफएमसीजी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली। इसमें लॉन्ग ऐड हुए लिहाजा आज शेयर में तेजी दिख सकती