Last Updated on April 23, 2025 9:50, AM by
Market view : बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 501.92 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 80,106.90 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 144.55 अंक यानी 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 24,320 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो निफ्टी और सेंसेक्स ने 22 अप्रैल को लगातार छठे सत्र में तेजी जारी रखी थी। हालांकि पिछले दिनों की तुलना में कल की बढ़त थोड़ी धीमी रही थी। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 187.09 अंक या 0.24 फीसदी बढ़कर 79,595.59 पर और निफ्टी 41.70 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 24,167.25 पर बंद हुआ था।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है जो आज के लिए अच्छा संकेत है। फिलहाल ये 160.50 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 24,345.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 160.50 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 24,345.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.08 फीसदी की तेजी के साथ 34,931.17 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 1.00 फीसदी की बढ़त दिख रही। जबकि ताइवान का बाजार 3.83 फीसदी बढ़कर 19,512.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 2.45 फीसदी की तेजी के साथ 22,089.73 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.52 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। शंघाई कम्पोजिट भी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 3,301.01 के स्तर पर दिख रहा है।
अमेरिकी बाजार
अमेरिकी शेयरों में पिछले दिन की बिकवाली के बाद मंगलवार को उछाल आया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,016.57 अंक या 2.66% बढ़कर 39,186.98 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 129.56 अंक या 2.51% बढ़कर 5,287.76 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 429.52 अंक या 2.71% बढ़कर 16,300.42 पर पहुंच गया।
FII और DII फंड फ्लो
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पांचवें दिन भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 22 अप्रैल को 1290 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 885 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे।
US बॉन्ड यील्ड
अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 84 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.36 फीसदी के आसपास कारोबार कर है। जबकि अमेरिका में 2-ईयर बांड यील्ड 12 बेसिस प्वाइंट बढ़ कर 3.82 फीसदी पर दिख रहा है।
डॉलर इंडेक्स
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा यह कहे जाने के बाद कि उनका फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को हटाने का कोई इरादा नहीं है, डॉलर में तेजी आई। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 99.25 के स्तर पर दिख रहा
एशियन करेंसी
बुधवार के शुरुआती कारोबार में एशियाई मुद्राएं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ज्यादातर गिरावट के साथ कारोबार कर रही थीं। मलेशियाई रिंगित सबसे अधिक गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, उसके बाद इंडोनेशियाई रुपिया, दक्षिण कोरियाई वोन, ताइवान डॉलर, जापानी येन का स्थान रहा था। जबकि चीन रेनमिनबी, फिलीपींस पेसो मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।