Last Updated on April 23, 2025 9:50, AM by
Sensex-Nifty Opens Green: वैश्विक मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी का जोरदार रुझान है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में आधे फीसदी से अधिक तेजी है। सेंसेक्स एक बार फिर 80 हजार के पार और निफ्टी 50 भी 24350 के पार चला गया। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़ सभी सेक्टर्स के निफ्टी इंडेक्स ग्रीन हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी का रुझान है। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 2.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 435.96 प्वाइंट्स यानी 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 80031.55 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 120.70 प्वाइंट्स यानी 0.50 फीसदी के उछाल के साथ 24287.95 पर है।
निवेशकों की दौलत में 2.47 लाख करोड़ रुपये का उछाल
एक कारोबारी दिन पहले यानी 22 अप्रैल 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,27,37,717.23 करोड़ रुपये था। आज यानी 22 अप्रैल 2025 को मार्केट खुलते ही यह 4,29,85,241.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 247,523.92 करोड़ रुपये बढ़ गई है। इस प्रकार सात कारोबारी दिनों में निवेशकों की दौलत 36,02,907.93 करोड़ रुपये बढ़ी है। 9 अप्रैल को मार्केट की क्लोजिंग पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,93,82,333.22 करोड़ रुपये था।