Last Updated on April 23, 2025 11:19, AM by
Gensol Engineering Share Price: फ्रॉड, फर्जीवाड़े के केस में फंसी Gensol Engineering को अब आर्थिक अपराध शाखा का सामना भी करना पड़ सकता है. दरअसल, पब्लिक सेक्टर की NBFC कंपनी PFC (Power Finance Corporation) ने Gensol Engineering के खिलाफ Economic Offences Wing में शिकायत दर्ज कराई है. Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, PFC ने कंपनी पर जाली दस्तावेज़ का आरोप लगाया है. इनका कहना है कि Bluesmart Mobility को 3000 इलेक्ट्रिक वाहन लीज पर देने के लिए जेनसोल को 352 करोड़ वितरित किए थे, जेनसोल ने 18 अप्रैल तक 45 करोड़ चुकाया था.
PFC ने 22 अप्रैल को एक फाइलिंग में बतााया कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज़ों को लेकर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में शिकायत दर्ज करवाई है. PFC ने कहा कि वह अपने हितों की रक्षा करने और अपने लोन की वसूली सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही अपने कामकाज में पारदर्शिता बनाए रखने की कोशिश कर रहा है.
यह सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी (PSU) फिलहाल इस पूरे मामले की आंतरिक जांच भी कर रही है, जो कि उसकी “एंटी फ्रॉड पॉलिसी” के तहत हो रही है। PFC ने यह भी साफ किया कि उसने क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों CARE और ICRA को कोई भी पत्र जारी नहीं किया है.
यह विवाद Gensol नामक कंपनी से जुड़ा है, जिसमें ऑल-इलेक्ट्रिक टैक्सी ऐप BluSmart भी शामिल थी. आरोप है कि Gensol ने PFC और इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के नाम से फर्जी पत्र बनाए, ताकि यह दिखाया जा सके कि वह अपने लोन की समय पर भुगतान कर रही है. हालांकि, मामला तब सामने आया जब क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों ने इन पत्रों की पुष्टि के लिए सीधे लेंडर्स से संपर्क किया.