Uncategorized

FY26 के लिए दमदार गाइडेंस के बाद HCL Tech में बड़ी तेजी, जानिए फ्यूचर ग्रोथ को लेकर मैनेजमेंट ने क्या कहा?

FY26 के लिए दमदार गाइडेंस के बाद HCL Tech में बड़ी तेजी, जानिए फ्यूचर ग्रोथ को लेकर मैनेजमेंट ने क्या कहा?

 

HCL Tech Outlook: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी ने 22 अप्रैल को Q4 का रिजल्ट जारी किया. बाजार को रिजल्ट पसंद आया और शेयर में 7-8% की बंपर तेजी दर्ज की गई और यह 1600 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है. FY26  को लेकर कंपनी का गाइडेंस बाजार के अनुमान से बेहतर रहा है. मैनेजमेंट ने 2-5% रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस जारी किया है.FY25 में कंपनी ने CC यानी कॉन्सटैंट करेंसी टर्म्स में 4.7% की रेवेन्यू ग्रोथ रिपोर्ट की जो 4.5-5% के गाइडेंस के मुताबिक रहा. बता दें कि इससे पहले तीन आईटी दिग्गज TCS, Infosys और Wipro ने चौथी तमाही का रिजल्ट जारी किया और इनका गाइडेंस काफी कमजोर रहा है.

FY26 के लिए 2-5% रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस

आईटी कंपनियों के लिए अमेरिका बहुत बड़ा बाजार है. टैरिफ के कारण अमेरिकी इकोनॉमी में मंदी की आशंका है जो ओवरऑल IT Sector के लिए अच्छा नहीं है. इससे इतर AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण भी सेक्टर में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. ऐसे में FY26 के लिए HCl Tech  ने सीसी यानी कॉन्सटैंट करेंसी आधार पर 2-5% ग्रोथ का गाइडेंस जारी किया है. इसमें सर्विस सेगमेंट का रेवेन्यू ग्रोथ 2-5% के दायरे में रहने की उम्मीद है. EBIT मार्जिन 18-19% के दायरे में रहने का गाइडेंस जारी किया गया है. Infosys  ने 0-3% रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस जारी किया है और मार्जिन गाइडेंस 20-22% है. Wipro ने माइनस 3.5%-1.5% डी-ग्रोथ का गाइडेंस दिया है.

टैरिफ को लेकर HCL Tech के CEO ने क्या कहा?

अर्निंग कॉल में टैरिफ को लेकर कंपनी के CEO सी विजय कुमार ने कहा कि अभी तक टैरिफ का बड़ा असर नहीं दिखा है. अगर इसका असर होगा तो सभी सेक्टर पर प्रभाव देखने को मिलेगा. वैसे ग्रोथ का जो गाइडेंस जारी किया है उसमें सारे फैक्टर्स शामिल किए गए हैं. मैनेजमेंट ने AI  के भविष्य को लेकर कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एडॉप्शन एक्रॉस इंडस्ट्री है. इस्तेमाल की बात करें तो सर्विस ट्रांसफॉर्मेशन एंड एफिशियंसी बढ़ाने में इसका इस्तेमाल हो रहा है और HCL Tech  इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसके अलावा वैल्यु एडिशन को लेकर भी AI का बड़े पैमाने पर एक्रॉस इंडस्ट्री इस्तेमाल हो रहा है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एडॉप्शन एक्रॉस इंडस्ट्री

AI एडॉप्शन को लेकर कंपनियों पर प्राइसिंग का दबाव है जिसको लेकर मैनेजमेंट ने कहा कि कंपनियां का फोकस जेनरेटिव AI की मदद से कॉस्टिंग को कम करने पर होगा. ऐसे में आईटी कंपनियों के सामने जेनरेटिव AI को लेकर बहुत बड़ी अपॉर्च्युनिटी है. आने वाले समय में IT कंपनियों के लिए यह वर्टिकल काफी अहम होने वाला है. दूसरी तरफ, कॉम्पिटिटिवनेस और कंपनियों के कॉस्ट को घटाने के कारण प्राइसिंग का दबाव होगा. ऐसे में मार्जिन्स पर कुछ समय के लिए दबाव बने रहने की उम्मीद है. HCL Tech अपने न्यू एंड एग्जिस्टिंग क्लाइंट से जेनरेटिव आईटी सेगमेंट में वॉलेट शेयर बढ़ाने की दिशा में बातचीत आगे बढ़ा रही है.

FY25 में सीसी आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ 4.7% रहा

FY25 में ओवरऑल HCL Tech के प्रदर्शन की बात करें तो सीसी आधार पर रेवेन्यू 4.7% ग्रोथ के साथ 117055 करोड़ रुपए रहा और डॉलर रेवेन्यू  में 4.3% का ग्रोथ दर्ज किया गया.सर्विस सेगमेंट का रेवेन्यू ग्रोथ 4.8% रहा और डिजिटल बिजनेस का रेवेन्यू ग्रोथ  8.6% रहा. टोटल रेवेन्यू में सर्विस सेगमेंट का योगदान  39.0% रहा. 9268 मिलियन डॉलर के न्यू डील मिले. कुल एंप्लॉयी 223420 हैं. डायवेस्टमेंट के कारण हेडकाउंट 7298 घटा है. 7829 फ्रेशर्स की कंपनी ने हायरिंग की है. एट्रिशन रेट 13.0% रहा जो एक साल पहले 12.4% था.

FY25 में 17390 करोड़ का नेट प्रॉफिट

प्रॉफिटैबिलिटी की बात करें तो  EBIT 7.0% ग्रोथ के साथ 21420 करोड़ रुपए, नेट प्रॉफिट 10.8% उछाल के साथ 17390 करोड़ रुपए,  EPS यानी हर शेयर पर कमाई 64.09 रुपए, ROIC  37.9% रहा और इसमें 411 bps का सुधार दर्ज किया गया. फ्री-कैशफ्लो 2501 मिलियन डॉलर रहा.पूरे साल के लिए कंपनी ने 60 रुपए का डिविडेंड जारी किया और डिविडेंड पे-आउट रेशियो FY25 के लिए  93.5% रहा.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top