Last Updated on April 23, 2025 22:50, PM by Pawan
Dalmia Bharat Q4 Results, Dividend: BSE 200 में शामिल सीमेंट कंपनी डालमिया भारत ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. 31 मार्च 2025 को खत्म हुई इस तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 38 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. हालांकि, रेवेन्यू के मोर्चे पर कंपनी को गिरावट का सामना करना पड़ा है. डालमिया भारत ने अपने निवेशकों को 250 फीसदी डिविडेंड का ऐलान दिया है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान डालमिया भारत का शेयर आठ अंकों से भी ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ है.
5 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान
डालमिया भारत की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने दो रुपए प्रति शेयर की फेसवैल्यू पर पांच रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड (250%) का ऐलान किया है. कंपनी का सालाना आम बैठक (AGM) में शेयर होल्डर्स से इसकी मंजूरी ली जाएगी. AGM और डिविडेंड के भुगतान की तारीखों का जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 315 करोड़ रुपए से बढ़कर 435 करोड़ रुपए हो गया है.
रेवेन्यू में पांच फीसदी की गिरावट, कामकाजी मुनाफे में हुई बढ़ोतरी
वित्त वर्ष 2025 की जनवरी से मार्च तिमाही में डालमिया भारत का रेवेन्यू पांच फीसदी गिरकर 4091 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 4307 करोड़ रुपए था. हालांकि, कामकाजी मुनाफा के मोर्चे पर कंपनी के लिए अच्छी खबर आई है, इसमें 21 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी का EBITDA सालाना आधार 654 करोड़ रुपए से बढ़कर 793 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, मार्जिन सालाना आधार पर 15.2 फीसदी के मुताबिक 19.4 फीसदी हो गया है.
सालभर से लाल निशान में कंपनी का शेयर
डालमिया भारत का बुधवार को शेयर BSE पर 0.47% या 8.95 अंकों की गिरावट के साथ 1893.50 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.30 या 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 1,903.80 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,988.35 और 52 वीक लो 1,601 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल 7.50% तक चढ़ चुका है. पिछले छह महीने में शेयर ने 8.12 फीसदी तक रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में 2.44% की गिरावट आ चुकी है. कंपनी का मार्केट कैप 35.77 हजार करोड़ रुपए है.
