Markets

41% बढ़ सकता है इस शेयर का भाव, ₹8500 का मिला टारगेट, इमके ग्लोबल ने दी दांव लगाने की सलाह

41% बढ़ सकता है इस शेयर का भाव, ₹8500 का मिला टारगेट, इमके ग्लोबल ने दी दांव लगाने की सलाह

Atul Ltd Shares: अतुल लिमिटेड के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 41 फीसदी की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म इमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है। ब्रोकरेज ने अतुल लिमिटेड के शेयरों को ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसका टारगेट प्राइस 8,500 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की मजबूत अर्निंग्स ग्रोथ, विस्तारित कैपेसिटी, और सस्ती वैल्यूएशन इसे आने वाले सालों में एक आकर्षक निवेश विकल्प बनाते हैं।

इमके की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 से 2027E के बीच अतुल लिमिटेड की रेवेन्यू में 15% CAGR, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में 30% CAGR और नेट प्रॉफिट (PAT) में 37% CAGR की ग्रोथ की उम्मीद है।

कैपेक्स और बैकवर्ड इंटीग्रेशन पर जोर:

ब्रोकरेज ने बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 से 2024 के बीच करीब 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो कि मौजूदा उत्पादों जैसे लिक्विड एपॉक्सी रेजिन और कॉस्टिक सोडा की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए किया गया है। इसके अलावा, कुछ प्रमुख उत्पादों जैसे MCA (Monochloroacetic Acid) में बैकवर्ड इंटीग्रेशन भी शुरू किया गया है।

भविष्य की संभावनाएं

Emkay का कहना है कि नई उत्पादन क्षमताओं और पहले से मौजूद कम उपयोग की गई यूनिट्स के रैम्प-अप से अगले 2-3 सालों में कंपनी के रेवेन्यू में ₹2,500-3,000 करोड़ का इजाफा हो सकता है। इस बढ़ोतरी का बड़ा हिस्सा वॉल्यूम ग्रोथ से आएगा। साथ ही, बैकवर्ड इंटीग्रेशन और ऑपरेटिंग लीवरेज से मार्जिन में भी व्यापक सुधार की संभावना जताई गई है।

मजबूत बैलेंस शीट और कैश फ्लो

Atul के पास लगभग ₹500 करोड़ की नकदी है, और अगले तीन सालों में ₹2,000 करोड़ का ऑपरेटिंग कैश फ्लो मिलने की उम्मीद है। हालांकि इसमें से एक बड़ा हिस्सा फिर से कैपेक्स में निवेश किया जाएगा, लेकिन इससे रिटर्न रेशियो में भी सुधार होने की संभावना है।

डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो

Atul का उत्पाद पोर्टफोलियो काफी डाइवर्सिफाइड है। कंपनी लाइफ साइंस केमिकल्स और परफॉर्मेंस केमिकल्स जैसे सेगमेंट्स में अग्रणी है, जहां वह नीश प्रोडक्ट्स और कॉम्प्लेक्स केमिस्ट्री में स्पेशिएलिटी रखती है। इस डाइवर्सिफिकेशन से कंपनी ने न सिर्फ अपनी इंडस्ट्री में मजबूत पहचान बनाई है बल्कि अपने बिज़नेस मॉडल को भी डि-रिस्क किया है।

Emkay की कवरेज शुरू होने के बाद मंगलवार को Atul का शेयर 3.1% की तेजी के साथ ₹6,217 प्रति शेयर पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top