Insurance Stock to Buy: शेयर बाजार में बुधवार को आईटी शेयरों में उछाल के दम पर अच्छी रिकवरी देखने को मिली। बाजार में इस तेजी के बीच जनरल इंश्योरेंस कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance) के स्टॉक्स में तगड़ा उछाल देखने को मिला। इंट्राडे में यह शेयर 11 फीसदी से ज्यादा उछल गया। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने दमदार ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए निवा बूपा पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की। इसका असर स्टॉक मूवमेंट पर दिखाई दिया।
Niva Bupa Health: ₹100 टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 100 रुपये रखा है। मंगलवार को शेयर 78 रुपये पर बंद हुआ था। यानी, स्टॉक आगे करीब 29 फीसदी का अच्छा अपसाइड दिखा सकता है।
बुधवार को निवा बूपा के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इंट्राडे में स्टॉक ने 86.40 का हाई और 78.50 का लो बनाया। इस तरह कारोबारी सेशन में शेयर करीब 11.5 फीसदी उछला। सेशन के आखिर में 8.11 फीसदी उछलकर 83.76 रुपये पर बंद हुआ। बीते एक हफ्ते में शेयर में 10 फीसदी और दो हफ्ते में 14 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है।
Niva Bupa Health: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि हेल्थ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में ग्रोथ के अवसर को फायदा उठाने में निवा मजबूत स्थिति में है। कंपनी को अपने प्रोडक्ट इनोवेशन और बढ़ते कस्टमर बेस का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, टेक्नोलॉजी में इनोवेशन का फायदा कंपनी को कार्यक्षमता में बढ़ोतरी और बेहतर मुनाफे के रूप में होगा।
ब्रोकरेज का कहना है कि निवा FY25-28 के दौरान GWP/PAT 25%/32% CAGR रह सकता है। हालांकि, क्लेम रेश्यो बढ़ने की उम्मीद है। IFRS (इंटरनेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड) के आधार पर FY25-28 में बीमा राजस्व/PAT में 27%/34% की CAGR की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने IFRS PAT पर 40x FY27E P/E के आधार पर 100 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है।
बता दें, निवा बूपा सबसे तेजी से बढ़ने वाली हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है। कंपनी की वित्त वर्ष 22-25 के दौरान करीब 34% सीएजीआर दर्ज की गई। रिटेल हेल्थ सेगमेंट में सर्वाधिक इंक्रिमेंटल मार्केट हिस्सेदारी हासिल की है। उम्मीद है कि कंपनी का ग्रोथ मोमेंटम बना रहेगा और वित्त वर्ष 25-28 ई (प्री 1/एन) के दौरान सकल लिखित प्रीमियम (GWP) में 25% सीएजीआर की बढ़ोतरी रह सकती है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
