Uncategorized

नतीजों के बाद HCL टेक का शेयर 7% चढ़ा: जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को ₹4,309 करोड़ का मुनाफा, इस साल 17% गिरा है शेयर

नतीजों के बाद HCL टेक का शेयर 7% चढ़ा:  जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को ₹4,309 करोड़ का मुनाफा, इस साल 17% गिरा है शेयर

Last Updated on April 23, 2025 10:42, AM by Pawan

 

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों के बाद IT कंपनी HCL टेक के शेयर में आज 7% की तेजी है। ये 106 अंक चढ़कर 1,586 पर कारोबार कर रहा है।

 

जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 4,309 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। पिछले साल के मुकाबले यह 8% ज्यादा है। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 3995 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था।

Q4 में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 30,695 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 6.15% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में संचालन से रेवेन्यू 30,246 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान कंपनी ने कुल 24,960 करोड़ रुपए खर्च किए, जिसमें 1,426 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया।

कंपनी को आगे क्या उम्मीदें हैं?

HCL टेक को लगता है कि 2025-26 में उनका रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.0% से 5.0% बढ़ सकता है। साथ ही कंपनी को उम्मीद है कि 2025-26 में उनका सर्विसेज से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 2.0% से 5.0% बढ़ सकता है।

एक साल में 6.45% चढ़ा HCL टेक का शेयर

HCL टेक का शेयर बीते 5 दिन में 11.32% और एक साल में 6.45% चढ़ा है। पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 1.35%, 6 महीने में 14.26% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 17.23% चढ़ा है। HCL टेक का मार्केट कैप 4.29 लाख करोड़ रुपए है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top