Uncategorized

Ujaas Energy Share Price: 1 साल में ₹22.79 से ₹450.70 पर पहुंच चुका है यह स्टॉक, अब बोनस शेयर देने की तैयारी

Ujaas Energy Share Price: 1 साल में ₹22.79 से ₹450.70 पर पहुंच चुका है यह स्टॉक, अब बोनस शेयर देने की तैयारी

Last Updated on April 22, 2025 12:43, PM by Pawan

नई दिल्ली: शेयर मार्केट में हाल में काफी उतारचढ़ाव देखने को मिला है। गुरुवार को बाजार में काफी तेजी रही और उसने इस साल अब तक की गिरावट को रिकवर कर लिया है। इस बीच एक छोटी सी कंपनी उजास एनर्जी लिमिटेड (Ujaas Energy Ltd) का शेयर आजकल खूब चर्चा में है। इस शेयर की कीमत में पिछले 1 साल में 1,964 प्रतिशत तेजी आई है। वहीं पिछले 5 साल में यह 14,600 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल में इसमें अब तक 15% की वृद्धि हुई है। इससे पहले मार्च में इसमें 18 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई थी। फरवरी में यह 7 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा था जबकि जनवरी में इसमें 18.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी। पिछले साल 18 अप्रैल को यह 22.79 रुपये पर आ गया था जो इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर है। गुरुवार को यह 5 फीसदी का अपर सर्किट छूकर 450.70 रुपये पर पहुंचा। इस तरह एक साल में इसकी कीमत 1,964 प्रतिशत चढ़ चुकी है।कंपनी ने बताया है कि 19 अप्रैल 2025 को उनके बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मीटिंग होगी जिसमें बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने हर 4 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था। उजास एनर्जी की शुरुआत 1999 में हुई थी। यह भारत की शुरुआती सोलर पावर कंपनियों में से एक है। कंपनी सोलर इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) में काफी मजबूत स्थिति में है। साथ ही यह ‘UJAAS’ ब्रांड के नाम से रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन भी देती है। कंपनी ने लगभग 14 मेगावाट की क्षमता स्थापित की है और 235 मेगावाट से ज्यादा के सोलर पावर प्लांट बनाए हैं।

शेयर मार्केट का हाल

उजास एनर्जी का शेयर बुधवार को बीएसई पर 429.25 रुपये पर बंद हुआ था और गुरुवार को 435 रुपये पर खुला। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण शेयर मार्केट बंद है। गुरुवार को बाजार गिरावट के साथ खुला लेकिन विदेशी निवेशकों के भारी निवेश से इसमें तेजी आई। इस हफ्ते चारों दिन बाजार में तेजी रही और सेंसेक्स में कुल 4700 अंक से ज्यादा की तेजी रही। अब यह अपने रेकॉर्ड हाई से केवल 9 फीसदी नीचे रह गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top