Uncategorized

Tata communication Q4 Results: 3 गुना बढ़ा मुनाफा, निवेशकों को भी मिला बंपर डिविडेंड; अब शेयर पर अटकी है प्रॉफिट की सुई | Zee Business

Tata communication Q4 Results: 3 गुना बढ़ा मुनाफा, निवेशकों को भी मिला बंपर डिविडेंड; अब शेयर पर अटकी है प्रॉफिट की सुई | Zee Business

Last Updated on April 22, 2025 17:46, PM by Pawan

 

Tata Communications Q4 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Communications के लिए चौथी तिमाही जबरदस्त रही है, ऐसा इस तिमाही के नतीजों को देखकर साफ हो रहा है. कंपनी का मुनाफा 1,040 करोड़ रुपये के पार हो गया है और रेवेन्यू में भी इजाफा आया है. मंगलवार को टाटा कम्युनिकेशंस ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के मजबूत नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी का शुद्ध लाभ ₹1,040.5 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹321.5 करोड़ की तुलना में तीन गुना से अधिक है. कंपनी ने इस शानदार प्रदर्शन के साथ ₹25 प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड भी घोषित किया है.

Tata Communications के कैसे हैं नतीजे?

ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹5,990.35 करोड़ पर रहा है. पिछली तिमाही (Q3FY25) में ₹5,798.07 करोड़ और Q4FY24 में ₹5,645.07 करोड़ था. सालाना आधार पर यह 6.1% की ग्रोथ है. कुल आय (ऑपरेशंस + अन्य आय) ₹6,059.15 करोड़ पर रही है. खर्च ₹5,723.20 करोड़ पर रहा. जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा नेटवर्क और ट्रांसमिशन खर्च (₹2,712.47 करोड़) का रहा. EBIT (ऑपरेटिंग लाभ) ₹335.95 करोड़ पर रहा.

Exceptional Items कैटेगरी में कंपनी ₹577.79 करोड़ का फायदा हुआ, जिसका कंपनी का प्रॉफिट बढ़ाने में बड़ा रोल रहा. कंपनी का PAT (Continuing Operations) ₹761.17 करोड़ पर रहा. Discontinued Operations से प्रॉफिट ₹279.34 करोड़ पर रहा. कुल नेट प्रॉफिट ₹1,040.51 करोड़ पर रहा है. (Q3FY25 में ₹236.08 करोड़ और Q4FY24 में ₹321.52 करोड़). पूरे साल के लिए कुल रेवेन्यू: ₹23,108.59 करोड़ (FY24 में ₹20,784.68 करोड़) रहा. वहीं, नेट प्रॉफिट ₹1,836.78 करोड़ रहा (FY24 में ₹969.58 करोड़) जो लगभग दोगुना है.

Tata Communication Final Dividend

कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹25 प्रति शेयर (250%) के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है. यह डिविडेंड AGM के बाद पात्र शेयरधारकों को भुगतान किया जाएगा.

Tata Communication Share Price

अगर कंपनी के शेयर को देखें तो ये मंगलवार को 1.5% की तेजी के साथ 1598 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. ये टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर स्टॉक है, लेकिन पिछले कुछ वक्त से इसमें सुस्ती का ही ट्रेंड दिखा है. पिछले 1 साल में शेयर 7% नीचे चल रहा है. इस साल अभी तक इसमें इतना ही निगेटिव रिटर्न दिख रहा है. पिछले 6 महीनों में इसमें 11% का नुकसान है. पिछले 5 सालों में इसमें 330% का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top