Uncategorized

HCLTech Q4 results: नेट प्रॉफिट 8% बढ़ा, डिविडेंड का भी ऐलान; FY26 के लिए ग्रोथ गाइडेंस घटाया

HCLTech Q4 results: नेट प्रॉफिट 8% बढ़ा, डिविडेंड का भी ऐलान; FY26 के लिए ग्रोथ गाइडेंस घटाया

Last Updated on April 22, 2025 21:33, PM by Pawan

HCLTech Q4 results: देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी HCL Technologies (HCLTech) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में ₹4,307 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह सालाना आधार पर 8% की ग्रोथ है। इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹3,986 करोड़ रहा था।

इस तिमाही में HCLTech की ऑपरेशनल इनकम 6% बढ़कर ₹30,246 करोड़ रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹28,499 करोड़ थी। हालांकि यह तिमाही आमतौर पर कंपनी के लिए सीजनल तौर पर कमजोर मानी जाती है, जिसका प्रभाव प्रोडक्ट सेगमेंट की कमजोरी और मार्जिन दबाव के रूप में दिखाई दिया।

वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) का प्रदर्शन

पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय 6.5% बढ़कर ₹1,17,055 करोड़ पर पहुंच गई, जो FY24 में ₹1,09,913 करोड़ थी। स्थिर मुद्रा (Constant Currency) के आधार पर यह वृद्धि 4.7% रही, जो कि कंपनी की 4.5-5% की एनुअल गाइडेंस के दायरे में है।

पूरे वर्ष के लिए नेट प्रॉफिट 10.8% बढ़कर ₹17,390 करोड़ रहा। FY24 में यह ₹15,702 करोड़ था। EBIT मार्जिन 18.3% पर स्थिर रहा, जो कि कंपनी के 18-19% की गाइडेंस के मुताबिक है।

HCLTech के सीईओ ने क्या कहा?

HCLTech के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर सी विजयकुमार ने कहा, “HCLTech ने लगातार दूसरे साल अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले सबसे तेज ग्रोथ दर्ज की है। हमने FY25 के लिए अपने सभी टारगेट को पूरा किया है। HCL Software ने भी 3.5% CC ग्रोथ के साथ मजबूत प्रदर्शन किया है।”

उन्होंने बताया कि कंपनी को इस तिमाही में $3 बिलियन के नए ऑर्डर मिले। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े प्रोजेक्ट्स की अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि कंपनी मीडियम टर्म में वैश्विक अनिश्चितताओं से पैदा हुए मौकों का लाभ उठाने को तैयार है। हालांकि, शॉर्ट टर्म में सतर्क रणनीति अपनाई जाएगी।

डिविडेंड का ऐलान, गाइडेंस में कटौती

HCLTech ने ₹18 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा भी की है। हालांकि, कंपनी ने आईटी सेक्टर की चुनौतियों के मद्देनजर रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस में कटौती की है। HCLTech ने FY26 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को घटाकर 2-5% (CC टर्म्स) कर दिया है, जो पिछले वर्ष के 4.5-5% गाइडेंस से नीचे है। FY25 के दौरान कंपनी की कुल डील वैल्यू $9.26 बिलियन रही।

HCLTech के शेयरों का प्रदर्शन

HCLTech के शेयर नतीजों के ऐलान से पहले BSE पर 0.26% की तेजी के साथ ₹1,486 प्रति शेयर पर बंद हुए। इस साल यानी 2025 में अब तक HCLTech ने 22.28% का नेगेटिव रिटर्न है। हालांकि, बीते पांच कारोबारी सत्र में शेयरों में 5.26% की तेजी आई है। HCLTech का मार्केट कैप ₹4.01 लाख करोड़ है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top