Uncategorized

70 देशों में बिजनेस करने वाली इस कंपनी ने दिया 600% डिविडेंड का तोहफा, Q4 में मुनाफा 16% बढ़ा, रखें नजर

70 देशों में बिजनेस करने वाली इस कंपनी ने दिया 600% डिविडेंड का तोहफा, Q4 में मुनाफा 16% बढ़ा, रखें नजर

Last Updated on April 22, 2025 19:09, PM by Pawan

 

Havells India Q4 Results, Dividend: BSE 100 में शामिल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हैवेल्स इंडिया (Havells India) ने अपने मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. FY25 की मार्च तिमाही में कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. चौथी तिमाही में मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 15.7% बढ़ा है. वहीं रेवेन्यू में इस दौरान 20.2% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है. मंगलवार (22 अप्रैल) को शेयर 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 1664.75 रुपये पर बंद हुआ है.

Havells India Q4 Results: मुनाफा 15.7% बढ़ा

रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, मार्च तिमाही में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Havells India का मुनाफा 15.7% बढ़कर 517 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 447 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी की आय मार्च तिमाही में साल दर साल के आधार पर 20.2 फीसदी बढ़ी और 5,442 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,544.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

Havells India Q4 Results: EBITDA में उछाल

Havells India Q4 Results: EBITDA में उछाल

सालाना आधार पर कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 19.3 फीसदी बढ़ा है और यह 635 करोड़ रुपये से बढ़कर 757 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Havells India Q4 Results: मार्जिन में गिरावट

Havells India Q4 Results: मार्जिन में गिरावट

मार्च तिमाही में Havell India के मार्जिन में हल्की गिरावट रही है और ये 11.7 फीसदी से घटकर 11.6 फीसदी पर पहुंच गया.

Havells India Dividend: 600% डिविडेंड का ऐलान

Havells India Dividend: 600% डिविडेंड का ऐलान

Havells India के बोर्ड ने नतीजे के साथ शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. बोर्ड ने 1 रुपये फैस वैल्यू पर 6 रुपये यानी 600% प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है. यह वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान घोषित अंतरिम डिविडेंड के एक्स्ट्रा है, जो 4 रुपये प्रति शेयर है. फाइनल डिविडेंड का भुगतान एजीएम में शेयरधारों की मंजूरी के 30 दिनों के भीतर किया जाएगा.

Havells India Share Price

Havells India Share Price

हैवेल्स इंडिया स्टॉक का 52 वीक हाई 2,104.95 रुपये है, जो इसने 23 सितंबर 2024 को बनाया था. स्टॉक का 52 वीक लो 1,360.05 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1,04,370.12 करोड़ रुपये है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो बीते 2 हफ्ते में यह 13.77 फीसदी तक बढ़ा है जबकि इस साल इसमें 7.41 फीसदी की तेजी आई है. पिछले 2 साल में शेयर में 37.85 फीसदी और 5 साल में 222 फीसदी का उछाल आया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top