Last Updated on April 22, 2025 10:57, AM by Pawan
Solar Stocks: अमेरिका ने साउथ ईस्ट एशिया के कुछ देशों से सोलर सेल्स एंड सोलर पैनल के इंपोर्ट पर 3521% तक के टैरिफ का ऐलान किया है. अमेरिकी प्रशासन ने मलेशिया, कंबोडिया, थाइलैंड और वियतनाम से सोलर एनर्जी इक्विपमेंट्स के इंपोर्ट पर यह टैरिफ लगाया है. इस एक्शन के बाद भारतीय सोलर सेल्स एंड पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के शेयर में जबरदस्त एक्शन है. Premier Energies और Waaree Energies जैसे स्टॉक्स में 5-6% की तेजी है.
Waaree Energies, Premier Energies में बंपर तेजी
Waaree Energies का शेयर पांच फीसदी की तेजी के साथ 2550 रुपए के पार कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 15% और दो हफ्ते में 21% की तेजी आई है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 3780 रुपए और लो 1808 रुपए है जो इसने 7 अप्रैल को बनाया था. आज कंपनी की तरफ से Q4 रिजल्ट का भी ऐलान किया जाएगा. Premier Energies के शेयर में करीब 6% की तेजी है और यह 1075 रुपए के पार कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 15% और दो हफ्ते में 25% की तेजी आई है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1387 रुपए और लो 755 रुपए है जो इसने 7 अप्रैल को बनाया था.
अमेरिका ने 13 अरब डॉलर का किया आयात
अमेरिका ने पिछले साल अपनी जरूरत का 77% सोलर इक्विपमेंट्स इन चार देशों से आयात किया था. वैल्यु के लिहाज से यह 13 अरब डॉलर के करीब था. दरअसल, अमेरिकन सोलर मैन्युफैक्चरिंग ट्रेड कमिटी की शिकायत थी की चाइनीज प्लेयर्स इन देशों में फैक्ट्री सेट-अप कर सोलर पैनल्स को बहुत ही कम दाम पर अमेरिकी बाजार में निर्यात कर रहे हैं. इससे उनका बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है. अब टैरिफ लगने के कारण भारतीय सोलर इक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चरर के लिए बड़े अवसर खुलते नजर आ रहे हैं..
