Last Updated on March 19, 2025 13:06, PM by Pawan
Vodafone Idea shares: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 19 मार्च को 4 फीसदी की तेज उछाल आई। यह उछाल कंपनी के मुंबई में 5G सेवाओं के लॉन्च करने के ऐलान के बाद आया है। इसके अलावा वोडाफोन ने यह भी बताया कि वह एलॉन मस्क की कंपनी की स्टारलिंक के साथ भारत में साझेदारी के लिए भी बात कर रही है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि इस 5G रोलआउट से ग्राहकों को व्यापक नेटवर्क कवरेज और प्रतिस्पर्धी कीमतों पर बेहतर मोबाइल अनुभव मिलेगा।
वोडाफोन आइडिया ने 299 रुपये से शुरू होने वाले प्लान्स में अनलिमिटेड 5G की सुविधा देने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि वह अपने नेटवर्क को और मजबूत कर रही है, जिससे वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और क्लाउड एक्सेस जैसी हाई-बैंडविड्थ सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।
Nokia के साथ साझेदारी, चरणबद्ध 5G विस्तार
Vodafone Idea ने मुंबई में 5G सेवाओं के विस्तार के लिए Nokia के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने कहा है कि वह देशभर में 5G सेवाओं का चरणबद्ध तरीके से विस्तार करेगी। हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि Reliance Jio और Bharti Airtel पहले ही पूरे भारत में 5G सेवाओं का रोलआउट पूरा कर चुके हैं, जबकि Vodafone Idea अभी अपनी सेवाओं की शुरुआत कर रही है।
यूजर्स की संख्या में गिरावट अभी भी चुनौती
ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने पिछले महीने जारी एक रिपोर्ट में कहा था कि Vodafone Idea के लिए सब्सक्राइबर लॉस को स्थिर करना सबसे बड़ी चुनौती है। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2024 में Vodafone Idea के यूजर्स की संख्या में 17 लाख की गिरावट आई और यह घटकर 20.7 करोड़ रह गया। इससे पहले नवंबर में भी इसके 15 लाख यूजर्स कम हुए थे।
फंडिंग और आगामी निवेश योजना
पिछले 12 महीनों में Vodafone Idea ने कुल 26,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है। इसमें भारत का सबसे बड़ा FPO (फॉलो आन पब्लिक ऑफर) शामिल है, जिससे कंपनी ने 18,000 करोड़ रुपये जुटाए। इसके अलावा प्रमोटरों ने 4,000 करोड़ से अधिक का योगदान दिया।
अगले तीन सालों में कंपनी का 50,000 करोड़ रुपये से 55,000 करोड़ रुपये तक के कैपिटल एक्सपेंडिचर करने की योजना है। Vodafone Idea के शेयर 4.1 फीसदी की बढ़त के साथ 7.4 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, स्टॉक 2024 के उच्चतम स्तर ₹19 से 63% गिर चुका है और अपने 11 रुपये के FPO प्राइस से भी नीचे कारोबार कर रहा है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
