Last Updated on March 19, 2025 11:50, AM by
Top Intraday Calls: आज कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार सपाट खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 3.39 अंक या 0.00 प्रतिशत ऊपर 75304.65 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 3.39 अंक या 0.01 प्रतिशत चढ़ कर 22837.60 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1364 शेयर बढ़े। जबकि 303 शेयर गिरे। निफ्टी पर टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक, अदाणी एंटरप्राइजेज और बजाज फिनसर्व के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि एचसीएल टेक, टीसीएस, इंफोसिस, सन फार्मा, आयशर मोटर्स और टेक महिंद्रा के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक – Astral
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें एस्ट्रल का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1275 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1300 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1257 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक – L&T
राजेश सातपुते ने आज के लिए इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एलएंडटी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 3287 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 3350 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 3250 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक – Voltas
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में वोल्टाज पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 1513 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 1600 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 1474 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक – Havells
आशीष बहेती ने आज के लिए कंज्यूमर गुड्स कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि हैवेल्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1537 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1550 से 1580 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1515 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक – DLF
सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए रियल एस्टेट कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि डीएलएफ का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 679 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 695 से 720 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 670 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
