Last Updated on March 19, 2025 8:45, AM by Pawan
Stock Market Today: रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई दो घंटे की बातचीत में रूस ने 30 दिनों तक यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर हमले रोकने पर सहमति जताई है. ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि जल्द ही एक पूर्ण शांति समझौते पर चर्चा होगी. इस खबर के बाद वैश्विक बाजारों में मिलाजुला असर देखने को मिला.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर होने वाली बैठक से पहले अमेरिकी बाजार दबाव में रहे. डाओ जोंस में 250 अंकों की गिरावट आई, जबकि टेक शेयरों में भारी बिकवाली के कारण नैस्डैक 300 अंक टूट गया. हालांकि, एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख दिखा. GIFT निफ्टी 75 अंक चढ़कर 22,975 के पास पहुंच गया, वहीं डाओ फ्यूचर्स 75 अंक मजबूत दिखा और जापान का निक्केई भी 200 अंक ऊपर कारोबार करता नजर आया.
सोने में लगातार छठे दिन तेजी
सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है. वैश्विक बाजार में सोना 35 डॉलर उछलकर 3,040 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. घरेलू बाजार में भी सोना 88,852 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंचा. वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में 1% की गिरावट आई और यह 71 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया.
FII की एक महीने बाद बड़ी खरीदारी
कल बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिसमें विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने एक महीने बाद कैश सेगमेंट में बड़ी खरीदारी की. FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स को मिलाकर करीब 8,800 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू फंड्स ने भी 2,500 करोड़ रुपये की खरीदारी की. इस बीच, डॉलर इंडेक्स 5 महीने के निचले स्तर 103 से नीचे फिसल गया, जिससे रुपया 6 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचकर 86.50 के करीब कारोबार कर रहा है.
RBI ने किया ये ऐलान
-
- बाजार में नकदी बढ़ाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 25 मार्च को 50,000 करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड खरीदने का ऐलान किया है. इससे बॉन्ड बाजार में स्थिरता आने की उम्मीद है.
-
- हिंदुजा ग्रुप ने रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. अशोक हिंदुजा ने कहा कि अगर RBI से मंजूरी मिलती है तो वे इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर विचार करेंगे और जरूरत पड़ने पर बैंक में अतिरिक्त पूंजी डालने के लिए भी तैयार हैं.
-
- नौ महीने तक अंतरिक्ष में रहने के बाद अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर के साथ कुल चार अंतरिक्ष यात्री सफलतापूर्वक धरती पर लौट आए. फ्लोरिडा के तट पर उनकी स्पेसक्राफ्ट की सफल लैंडिंग हुई.
-
- मंदी के माहौल में निवेशकों को सही मौके प्रदान करने के लिए 28 मार्च तक हर दिन ज़ी बिज़नेस ‘Wealth Creation Day’ मना रहा है. निवेशक सुबह 9:35 बजे और दोपहर 2:15 बजे एक्सपर्ट्स की वेल्थ क्रिएशन पिक्स देख सकते हैं.
टॉप से 13% टूट चुके बाजार में क्या विदेशी निवेशक नए अवसर देख रहे हैं? इस विषय पर आज सुबह 11 बजे अनिल सिंघवी की खास बातचीत होगी वेल्थ क्रिएटर समीर अरोड़ा के साथ. निवेशकों के लिए यह एक खास चर्चा होगी, जिससे उन्हें बाजार की अगली संभावनाओं का आकलन करने में मदद मिलेगी.