Uncategorized

Share Market Update: आज CG Power और Cipla से मिल सकती है निवेशकों को पावर, जानिए क्यों?

Share Market Update: आज CG Power और Cipla से मिल सकती है निवेशकों को पावर, जानिए क्यों?

Last Updated on March 19, 2025 7:59, AM by

  • नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में जबर्दस्त उछाल देखा गया। सेंसेक्स ने एक बार फिर 75,000 अंक का स्तर हासिल कर लिया, जबकि निफ्टी 22,800 अंक के ऊपर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स 1,131.31 अंक उछलकर 75,301.26 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 325.55 अंक बढ़कर 22,834.30 पर पहुंच गया। यह घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का लगातार दूसरा दिन रहा। बुधवार को सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस और सिप्ला के शेयर निवेशकों की झोली भर सकते हैं। सीजी पावर के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.3 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की मंजूरी दी है। दूसरी ओर सिप्ला के शेयर ने डेली टाइम फ्रेम पर सिमिट्रिकल ट्राएंगल पैटर्न तोड़ दिया है।

रेमंड, मास्टेक लिमिटेड, त्रिवेणी टरबाइन, फिनोलेक्स केबल्स, वेलस्पन लिविंग, अपर इंडस्ट्रीज और पेटीएम के शेयरों में बुधवार को तेजी आ सकती है। दूसरी ओर केस्ट्रोल इंडिया, हिताची एनर्जी, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, भारती हेक्साकॉम, आवास फाइनेंसर्स, एमआरपीएल और अतुल के शेयरों में बिकवाली दिख सकती है।

कितनी बढ़ी निवेशकों की वेल्थ

शेयर बाजार में दो दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 8.67 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में कुल 1,472 अंक का उछाल आया। इसके साथ ही बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दो दिन में 8,67,540.05 करोड़ रुपये बढ़कर 3,99,85,972.98 करोड़ रुपये हो गया। सिर्फ मंगलवार को ही बाजारों में शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति सात लाख करोड़ रुपये बढ़ी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top