Markets

Nifty और बैंक निफ्टी में बाय ऑन डिप की सलाह, एक्सपर्ट से जानें आज किन लेवल्स पर ट्रेडिंग से होगी कमाई

Nifty और बैंक निफ्टी में बाय ऑन डिप की सलाह, एक्सपर्ट से जानें आज किन लेवल्स पर ट्रेडिंग से होगी कमाई

Last Updated on March 19, 2025 15:07, PM by

बाजार के सेंटीमेंट्स अच्छे नजर आ रहे हैं। आज स्टील शेयर फोकस में दिख रहे हैं। टाटा स्टील, में 2 परसेंट से ज्यादा की तेजी दिख रही है। जबकि सेल में करीब 4 परसेंट का उछाल नजर आया। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील में सवा परसेंट की तेजी देखने को मिली। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आये। फिलहाल सेंसेक्स में 227 अंकों से ज्यादा और निफ्टी में 91 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी नजर आई। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ के साथ बातचीत में Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने चलते बाजार में ट्रेडिंग के लिए कुछ अच्छे स्टॉक्स बताये। उन्होंने के साथ मार्केट क्लोजिंग तक दांव लगाने के लिए आज बाजार पर अपनी राय दी।

Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री की निफ्टी पर राय

Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री की निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में 22600 और 22700 एक महत्वपूर्ण लेवल था लेकिन अब निफ्टी 22800 के ऊपर निकल चुका है। मार्केट के लिए अब यही लेवल सपोर्ट के रूप में काम करेगा। लोगों का सवाल है कि ऊपर में मार्केट कहां तक चढ़ेगा तो हमें लगता है कि निफ्टी 23050 के लेवल तक जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि देखा जाये तो निफ्टी में नीचे से अब तक करीब 1000 प्वाइंट की रैली देखने को मिल चुकी है। लिहाजा निफ्टी में लॉन्ग पोजीशन ले जा सकती है। इसमें 22800 पर एक सपोर्ट लगाना चाहिए। लेकिन निफ्टी 23050 के करीब पहुंचे तो इसमें आपको पोजीशन बुक कर लेनी चाहिए। हमें लगता है कि वहां से मार्केट फिर नीचे की तरफ आता हुआ दिख सकता है। इसलिए हमारा मानना है कि निफ्टी के लिए 22800 से 23050 के बीच एक ट्रेडिंग रेंज रहेग

Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री की बैंक निफ्टी पर राय

Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि बैंक निफ्टी हमें लगता है कि ये 50200 तक जाता हुआ दिख सकता है। इसमें 49400 पर एक स्ट्रॉन्ग सपोर्ट जोन नजर आ रहा है। इसलिए यदि निफ्टी 50000 या 50200 के करीब आता है वहां एक बार के प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए। इसके बाद ट्रेडिंग के लिए वापस डिप का इंतजार करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कल की एक्सपायरी के चलते इसमें आज शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। लिहाजा पोजीशंस को हल्का करना चाहिए। बाजार पर हमारा रुझान पॉजिटिव है लेकिन बॉय ऑन डिप्स की रणनीति अपनानी चाहिए।

Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री पसंदीदा स्टॉक्स

Power Grid Future : खरीदें- 277 रुपये, टारगेट – 288 रुपये, स्टॉपलॉस – 273 रुपये

EIL Future : खरीदें – 164 रुपये, टारगेट – 174 रुपये, स्टॉपलॉस – 160 रुपये

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top