Uncategorized

HDFC Bank जल्द दे सकता है बड़ा तोहफा! Q4 रिजल्ट के साथ मोटा डिविडेंड देने की तैयारी, चेक करें डिटेल्स

HDFC Bank जल्द दे सकता है बड़ा तोहफा! Q4 रिजल्ट के साथ मोटा डिविडेंड देने की तैयारी, चेक करें डिटेल्स

Last Updated on March 19, 2025 18:11, PM by Pawan

भारत के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने मंगलवार को अपने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही (Q4) के वित्तीय नतीजे घोषित करने की तारीख का ऐलान किया है। इसके साथ ही बैंक ने डिविडेंड और ट्रेडिंग विंडो बंद होने की जानकारी भी शेयर बाजार को दी है।

HDFC Bank ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 19 अप्रैल 2025 को होगी। इस मीटिंग में 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी।

बॉन्ड्स और कैपिटल इंस्ट्रूमेंट्स जारी करने पर भी फैसला

बैंक की बोर्ड मीटिंग में अगले 12 महीनों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए लॉन्ग-टर्म बॉन्ड्स, परपेचुअल डेट इंस्ट्रूमेंट्स (एडिशनल टियर-1 कैपिटल के हिस्से) और टियर-2 कैपिटल बॉन्ड्स जारी करने के वार्षिक रिन्यूअल पर भी विचार किया जाएगा। ये सभी प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जारी किए जाएंगे।

ट्रेडिंग विंडो रहेगी बंद

HDFC Bank ने बताया कि बैंक के सिक्योरिटीज (शेयरों) में ट्रेडिंग विंडो 25 मार्च 2025 से 21 अप्रैल 2025 तक बंद रहेगी। इस दौरान बैंक के कर्मचारी और उनके करीबी रिश्तेदारों को शेयरों की खरीद-बिक्री की अनुमति नहीं होगी।

डिविडेंड पर होगा फैसला

बैंक ने कहा कि बोर्ड मीटिंग में 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए फाइनल डिविडेंड की सिफारिश पर भी विचार किया जाएगा। पिछले साल HDFC Bank ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर ₹19.50 का डिविडेंड दिया था। इस साल डिविडेंड की रकम क्या होगी, इसका ऐलान भी इसी मीटिंग में किया जाएगा।

रिकॉर्ड डेट भी होगी तय

बैंक ने बताया कि डिविडेंड की सिफारिश के साथ-साथ उसका रिकॉर्ड डेट भी तय किया जाएगा। रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जिस दिन तक जिन निवेशकों के पास बैंक के शेयर होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

शेयर प्राइस में उछाल

बुधवार को HDFC Bank के शेयर BSE पर 0.62% की तेजी के साथ ₹1743.85 पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले एक हफ्ते में बैंक के शेयरों में करीब 3% की बढ़त दर्ज की गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top