Uncategorized

साल भर से टूट रहा था Steel stock, ब्रोकरेज ने कहा- अब खरीदने का आया समय, ₹130 तक जा सकता है भाव – axis securities upgrades sail to buy sets target price at rs130 – बिज़नेस स्टैंडर्ड

साल भर से टूट रहा था Steel stock, ब्रोकरेज ने कहा- अब खरीदने का आया समय, ₹130 तक जा सकता है भाव – axis securities upgrades sail to buy sets target price at rs130 – बिज़नेस स्टैंडर्ड

एक्सिस सिक्योरिटीज ने सरकारी स्टील कंपनी SAIL (Steel Authority of India Limited) के शेयर पर अपनी रेटिंग को HOLD से बढ़ाकर BUY कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने SAIL का टारगेट प्राइस 115 रुपये से बढ़ाकर 130 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। वर्तमान में SAIL का शेयर करीब 113.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी यहां से करीब 15% तक मुनाफा कमाने का मौका है।

स्टील पर सेफगार्ड ड्यूटी का असर

रिपोर्ट के मुताबिक, देश में स्टील के आयात में कमी देखने को मिल रही है। पिछले साल अगस्त 2024 में स्टील का नेट इंपोर्ट 0.7 मिलियन टन तक पहुंच गया था। लेकिन फरवरी 2025 में यह घटकर 0.2 मिलियन टन रह गया है। इसका मुख्य कारण है सरकार द्वारा स्टील इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की जांच। 18 मार्च 2025 को DGTR ने 12% सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव रखा है, जिससे घरेलू स्टील कंपनियों को फायदा मिलेगा।

स्टील कीमतों में तेजी

इस खबर की अटकलों के चलते भारतीय स्टील कंपनियों ने मार्च के पहले हफ्ते में HRC और CRC की कीमतों में 1100-1500 रुपये प्रति टन तक इजाफा किया है। फिलहाल, मुंबई में HRC के दाम जनवरी के 47,000 रुपये प्रति टन से बढ़कर मार्च में 50,000 रुपये प्रति टन तक पहुंच गए हैं।

लागत में नरमी से फायदा

स्टील बनाने में इस्तेमाल होने वाले कोकिंग कोल और आयरन ओर की कीमतों में भी ज्यादा तेजी नहीं है। कोकिंग कोल के दाम जनवरी से 11% घटकर $176 प्रति टन रह गए हैं, जबकि आयरन ओर के दाम मामूली 3% बढ़कर $103 प्रति टन पर हैं।

निवेशकों के लिए अच्छा मौका

एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि स्टील सेक्टर में स्प्रेड (मुनाफा मार्जिन) अब निचले स्तर से रिकवर हो रहा है। SAIL का शेयर अपने लॉन्ग टर्म औसत पी/बी वैल्यू के मुकाबले अभी भी सस्ता है। इसलिए ब्रोकरेज हाउस ने SAIL में निवेश को आकर्षक बताया है।

गौर करने वाली बात है कि SAIL का शेयर बीते एक साल में 7% और छह महीने में 10% टूटा है। हालांकि, लॉन्गटर्म में शेयर ने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top